नरसिंहपुर। गोटेगांव रेलवे स्टेशन मार्ग पर स्थित मार्केटिंग सोसायटी के पास पैसों के लेनदेन को लेकर तलवार से कबाड़ी का काम करने वाले युवक पर तीन युवकों ने हमला कर दिया. घायल युवक ने बताया कि वह मार्केटिंग सोसायटी के पास में काम कर रहा था. इसी दौरान आशिख खान, बफाती खान व छोटू चौधरी आए और लगभग 17 हजार रुपए के लेन-देन को लेकर तलवार से हमला कर दिया, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया. घटना के बाद स्थानीय लोगों ने घायल को अस्पताल भिजवाया और पुलिस को सूचना दी.
धारदार हथियार से युवक पर हमला, पैसों के लेन-देन का था मामला - Narsinghpur police
गोटेगांव रेलवे स्टेशन मार्ग पर स्थित मार्केटिंग सोसायटी के पास पुराने लेनदेन पर तीन युवकों ने कबाड़ का काम करने वाले युवकों पर हमला कर दिया, जिसमें वो बुरी तरह घायल हो गया.
![धारदार हथियार से युवक पर हमला, पैसों के लेन-देन का था मामला Attack on young man with sharp weapon](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/768-512-9382278-thumbnail-3x2-i.jpg)
धारदार हथियार से युवक पर हमला
धारदार हथियार से युवक पर हमला
घटना की सूचना मिलते ही पुलिस अस्पताल पहुंची और घायल युवक के बयान दर्ज कर आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है. पुलिस आरोपियों की तलाश कर रही है. वहीं डॉक्टर ने उपचार के बाद घायल को नरसिंहपुर रेफर कर दिया है.