मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

अतिक्रमण हटाने गई टीम पर हमला, पटवारी गंभीर हालत में जबलपुर रेफर - नरसिंहपुर न्यूज

ग्रामीणों में अतिक्रमण हटाने गए राजस्व विभाग के अमले पर ग्रामीणों ने हमला कर दिया. जिसमें पटवारी गंभीर रुप से घायल हो गया है.

पटवारी पर ग्रामीणों ने किया हमला

By

Published : Mar 31, 2019, 9:25 AM IST

नरसिंहपुर। नरसिंहपुर में अतिक्रमण हटाने गए राजस्व विभाग के अमले पर ग्रामीणों ने हमला कर दिया. ग्रामीणों ने पटवारी समेत दो लोगों के साथ जमकर मारपीट ही की है. पटवारी गंभीर रुप से घायल हो गया है.

गंभीर रूप से घायल पटवारी को जबलपुर रेफर किया गया है. घायल पटवारी का नाम सुभाष कोरी बताया जा रहा है. वह धन्वंतरि नगर जबलपुर का रहने वाला है.

पटवारी पर ग्रामीणों ने किया हमला

रात के समय धमना (सगौनी) में अतिक्रमण हटाने पहुंचे अमले के साथ पटवारी भी घटनास्थल पर पहुंचे थे. जहां ग्रामीणों ने उन पर हमला बोल दिया. अतिक्रमण दस्ते के साथ पुलिस बल की तैनाती की जाती है, जो कि अतिक्रमणकर्ताओं और अधिकारियों की सुरक्षा की जिम्मेदारी लेती है, लेकिन मुख्यालय से दूरस्थ गांव में अधिकारियों की टीम पर हमला होना चुनाव के समय सुरक्षा व्यवस्था में बड़ी चूक है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details