मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

प्रदेशभर के रोजगार सहायक सचिव हड़ताल पर, मांगें नहीं मानने पर राजधानी में निकालेंगे यात्रा - शासकीय कर्मचारियों का दौर जारी

नरसिंहपुर के गोटेगांव में भविष्य की चिंता को देखते हुए रोजगार सहायक कलम बंद कर हड़ताल पर बैठ गए हैं और उन्होंने कहा कि अगर रोजगार सेवक की मांग नहीं मानी जाती तो 23 तारीख को भोपाल में यात्रा निकालेंगे.

प्रदेश भर में सहायक सचिव हड़ताल पर

By

Published : Oct 16, 2019, 7:49 PM IST

नरसिंहपुर। प्रदेश भर में शासकीय कर्मचारियों का दौर जारी है, जहां अब पटवारियों की हड़ताल खत्म होते ही ग्राम रोजगार सहायक पंचायत संगठन भी हड़ताल पर बैठ गया है.


वहीं ग्राम रोजगार सहायक संगठन 7 दिनों का अल्टीमेटम देकर मध्य प्रदेश के सभी ग्राम पंचायतों के रोजगार के सहायक हड़ताल पर हैं और वही ग्राम सहायक सचिवों का कहना है कि ग्राम पंचायत स्तर के सभी कार्य रोजगार सहायक ही करते हैं. इसके बावजूद भी सरकार ने रोजगार सहायकों के हित में कोई आदेश जारी नहीं किया. वही भविष्य की चिंता को देखते हुए रोजगार सहायक कलम बंद कर हड़ताल पर बैठ गए हैं और अगर रोजगार सेवक की मांग नहीं मानी जाती तो 23 तारीख को भोपाल में शक्ति प्रदर्शन ढाणी यात्रा निकाली जाएगी और जेल भरो उग्र आंदोलन भी किया जाएगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details