नरसिंहपुर। झोतेश्वर में राष्ट्रीय सेवा योजना शिविर के समापन कार्यक्रम का आयोजन किया गया. ये शिविर 3 जनवरी से 9 जनवरी 2020 तक के लिए किया गया. समापन कार्यक्रम में मध्यप्रदेश विधानसभा अध्यक्ष एनपी प्रजापति मुख्य अतिथि के रूप में शामिल हुए.
राष्ट्रीय सेवा योजना शिविर के समापन में शामिल हुए विधानसभा अध्यक्ष - विधानसभा अध्यक्ष एनपी प्रजापति
नरसिंहपुर में राष्ट्रीय सेवा योजना शिविर के समापन कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के तौर पर विधानसभा अध्यक्ष एनपी प्रजापति शामिल हुए, जहां उन्होंने छात्र-छात्राओं को सम्मानित किया.
![राष्ट्रीय सेवा योजना शिविर के समापन में शामिल हुए विधानसभा अध्यक्ष National Service Scheme Camp organized](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/768-512-5651696-thumbnail-3x2-img.jpg)
राष्ट्रीय सेवा योजना शिविर का आयोजन
राष्ट्रीय सेवा योजना शिविर का आयोजन
विधानसभा अध्यक्ष एनपी प्रजापति ने छात्र-छात्राओं से सेवा योजना शिविर के सम्बंध में चर्चा की. शिविर में मध्य प्रदेश के विभिन्न विश्वविद्यालय के छात्रों ने हिस्सा लिया. इस दौरान महात्मा गांधी के जीवन पर एक प्रदर्शनी का आयोजन किया गया. छात्र-छात्राओं ने गोंड, भील, अहीर, राजस्थानी, बुंदेली, बघेली जैसी सभ्यताओं के लोकनृत्य एवं लोकगीतों की मनमोहक प्रस्तुतियां भी दी. विधानसभा अध्यक्ष ने ऐसे छात्र-छात्राओं को सम्मानित भी किया.
Last Updated : Jan 9, 2020, 6:53 PM IST