नरसिंहपुर।तीन स्वास्थ्य केंद्र में लंबे समय से खाली पड़े डॉक्टरों के पदों पर कलेक्टर भरत यादव ने मंगलवार देर रात आपात नियुक्ति कर दी है. कोरोना काल में ग्रामीण क्षेत्रों में लोगों की दिक्कतों को देखते हुए तेंदूखेड़ा, चीचली और एनटीपीसी गाडरवारा के अस्पताल में एक-एक आयुष डॉक्टरों की नियुक्ति की गई है.
नरसिंहपुर में तीन डॉक्टरों की नियुक्ति, तेंदूखेड़ा, चीचली और गाडरवारा में होगी तैनाती - appoints doctors in Narsinghpur
जिला कलेक्टर भरत यादव ने मंगलवार देर रात डॉक्टरों की नियुक्ति करा दी गई है. यह नियुक्ति तेंदूखेड़ा, चीचली और एनटीपीसी गाडरवारा के सामुदायिक अस्पताल में हुई है.
स्वास्थ्य केंद्र
झाबुआ में कोरोना जांच की धीमी रफ्तार, इसलिए बढ़ रहे मरीज !
डॉ. सुरभि दुबे को चीचली में नियुक्त किया गया है, डॉ. अमित जारोलिया को तेंदूखेड़ा और डॉ. सुनील कौरव गोटिटोरिया की नियुक्ति एनटीपीसी गाडरवारा के स्वास्थ्य केंद्र के लिए की गई है. इनका कार्यकाल घटाया या बढ़ाया जा सकेगा. वहीं, इनका कार्यकाल 30 जून 2021 तक ही रहेगा.