नरसिंहपुर।कोरोना वायरस के जंग में पुलिसकर्मी, स्वास्थ्यकर्मी, समाजसेवी और अन्य सरकारी कर्मचारी शामिल हैं. जो सभी लोगों की मदद कर उनसे घरों में रहने की अपील कर रहे हैं. इसी कड़ी में नरसिंहपुर जिले में एक वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है, जिसमें एक कविता के माध्यम से लोगों से घरों में रहने की अपील की जा रही है, साथ ही कोरोना से बचाव के उपाय बताए जा रहे हैं.
कविता के माध्यम से की जा रही घरों में रहने की अपील, वीडियो हुआ वायरल - Appeal to Stay in Homes
नरसिंहपुर जिले में एक वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है, जिसमें एक कविता के माध्यम से लोगों से घरों में रहने की अपील की जा रही है.
कविता के माध्यम से किया जा रहा घरों में रहने की अपील
देशभर में कोरोना वायरस का कहर जारी है. वहीं लोगों से घर में रहने के लिए अब कवि द्वारा कविता के माध्यम से घर में रहने की अपील की जा रही है. जो वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होकर सुर्खियां बटोर रहा है. ये वीडियो नरसिंहपुर जिले के तेंदूखेड़ा तहसील मदनपुर के निवासी प्रभु दयाल खरे का बताया जा रहा है.