मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

प्रहलाद पटेल ने ग्रामीणों के साथ मनाया अन्नकूट पर्व, लोगों की पत्तलों में खुद केंद्रीय मंत्री ने परोसा दाल-बाटी - प्रहलाद पटेल ने ग्रामीणों को खाना परोसा

केंद्रीय राज्य मंत्री प्रहलाद पटेल ने अपने पैतृक गांव में पारंपरिक भोज का आयोजन किया. जिसमें केंद्रीय मंत्री ने अपने पुराने दोस्तों और परिवार के अलावा गांव के लोगों को अपने हाथों से खाना परोसा. इसके अलावा प्रहलाद पटेल ने सभी के बीच बैठकर खाना भी खाया. केंद्रीय मंत्री की इस सादगी पर सभी मंत्रमुग्ध हो गए. (annakoot festival 2022) (prahlad patel celebrated annakoot festival) (union minister prahlad patel celebrated annakoot) (prahlad patel served food to villagers)

union minister prahlad patel celebrated annakoot
प्रहलाद पटेल ने ग्रामीणों के साथ मनाया अन्नकूट पर्व

By

Published : Oct 26, 2022, 8:05 PM IST

Updated : Oct 26, 2022, 9:36 PM IST

नरसिंहपुर।अपनी सादगी के लिए अलग पहचान रखने वाले केंद्रीय जल शक्ति एवं खाद्य प्रसंस्करण मंत्री पहलाद पटेल आज अनोखे रंग में रंगे नजर आए. दिवाली के बाद अपने पुराने साथियों से मिलने अपने पैतृक गांव पहुंचे केंद्रीय राज्य मंत्री पहलाद पटेल ने परंपरागत रूप से अपने ग्रामीणों और बचपन के मित्रों के लिए एक पारंपरिक भोज का आयोजन किया. जिसमें वह खुद भरता बाटी बनाते हुए नजर आए. इतना ही नहीं उन्होंने पूरे गांव वालों को इस पारंपरिक भोज में अपने हाथों से भोजन परोस कर खिलाया और उनके साथ बैठ कर जमीन पर खुद भी खाया. उनका यह रूप देखकर हर कोई मंत्रमुग्ध होकर रह गया. इस पारंपरिक भोज में उनके छोटे भाई नरसिंहपुर विधायक जालम सिंह पटेल भी मौजूद रहे. (annakoot festival 2022) (prahlad patel celebrated annakoot festival) (union minister prahlad patel celebrated annakoot)

प्रहलाद पटेल ने ग्रामीणों के साथ मनाया अन्नकूट पर्व

पड़वा के दिन भोज का आयोजन:मीडिया से बात करते हुए प्रहलाद पटेल ने कहा कि लगभग 40 वर्षों से पड़वा के दिन हमारे परिवार द्वारा इस परंपरा का निर्वहन किया जा रहा है. लगातार तीसरी पीढ़ी द्वारा यह परंपरा निभाई जा रही है. इसी बहाने जीवन की भागा दौड़ी से कुछ समय के लिए छुटकारा मिलता है और अपने पुराने साथियों के साथ यह पल बिताने में उन्हें बड़ा सुकून मिलता है. केंद्रीय मंत्री ने कहा कि हम परंपरागत रूप से पूरे गांव को इस भोज में आमंत्रित करते हैं और खुद ही उन्हें अपने हाथों से खाना परोसते हैं. ताकि उनका आशीर्वाद और स्नेह हमें मिलता रहे.

ग्रामीणों के साथ खाना खाते केंद्रीय मंत्री

सीएम शिवराज ने जबलपुर में माला-अशोक के घर खाया खाना, बेटी को दिया आशीर्वाद

केंद्रीय मंत्री ने स्वच्छता की अपील की: केंद्रीय मंत्री ने कहा कि यही संस्कार हम आगे आने वाली पीढ़ी को भी एक संदेश के रूप में देते हैं. जिससे उनके जीवन में आदर्श स्थापित हो सके. इतना ही नहीं केंद्रीय जल शक्ति एवं खाद्य प्रसंस्करण मंत्री ने नर्मदा पूजन करने के उपरांत नर्मदा घाट के पास फैली गंदगी को अपने हाथों से उठाकर साफ किया और स्वच्छ भारत के प्रति अपनी कृतज्ञता दर्शाते हुए सभी से अपील कि अपने आसपास के क्षेत्र को हमेशा स्वच्छ रखें और इस आदत को अपने जीवन में अपनाएं, ताकि स्वच्छ भारत की परिकल्पना साकार हो सके. (annakoot festival 2022) (prahlad patel celebrated annakoot festival) (union minister prahlad patel celebrated annakoot) (prahlad patel served food to villagers)

Last Updated : Oct 26, 2022, 9:36 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details