मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

कमलनाथ सरकार का फैसला, आंगनबाड़ी केंद्रों को बनाया जाएगा नर्सरी स्कूल

कमलनाथ सरकार जल्द आंगनबाड़ी केंद्रों को नर्सरी स्कूलों की तरह बनाने जा रही है.नरसिंहपुर जिले में इस योजना का शुभारंभ विधायक संजय शर्मा की उपस्थिति में हुआ.

आंगनबाड़ी केंद्रों को बनाया जाएगा नर्सरी स्कूल

By

Published : Aug 31, 2019, 5:11 PM IST

नरसिंहपुर। प्रदेश में शिक्षा को बेहतर बनाने के लिए कमलनाथ सरकार हर जरुरी कदम उठा रही है. इसके तहत सरकार अब आंगनबाड़ी केंद्रों को नर्सरी स्कूलों की तर्ज पर बनाने जा रही है. इसकी घोषणा महिला एवं बाल विकास मंत्री इमरती देवी ने ग्वालियर में एक कार्यक्रम में कर चुकी है.

आंगनबाड़ी केंद्रों को बनाया जाएगा नर्सरी स्कूल
इस योजना के पीछे सरकार का मकसद ये भी है कि स्कूल में दाखिला दिलाने से पहले बच्चों को खेल-खेल में नर्सरी की पूरी शिक्षा दी जाए.बता दें कि अभी तक आंगनबाड़ी केंद्रों को केवल पोषण आहार के साधन के तौर पर देखा जाता है. लेकिन अब प्रदेश के 313 आंगनबाड़ी केंद्र ऐसे होंगे, जहां वाटर कूलर, एसी और बैठने के इंतजाम प्राइवेट स्कूलों की तरह बनाए जा रहे हैं. इसके साथ ही बच्चों को आकर्षित करने के लिए आंगनवाड़ी बाल शिक्षा केन्द्र में रंग-बिरंगी साज-सज्जा की जाएगी. कक्ष में दीवारों पर चार्ट, पोस्टर, कटआउट आदि लगाए जाएंगे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details