नरसिंहपुर। कोरोना वायरस संक्रमण की रोकथाम के लिए नरसिंहपुर कलेक्टर एवं जिला दंडाधिकारी वेद प्रकाश ने जिले में शहरी/ ग्रामीण क्षेत्रों में लगने वाले समस्त साप्ताहिक हाट बाजार को आगामी आदेश तक प्रतिबंधित किया है. इस आदेश को तत्काल प्रभाव से घोषित किया गया है.
नरसिंहपुर : जिले में सभी साप्ताहिक हाट बाजार अगले आदेश तक बंद - weekly market Ban Narsinghpur
नरसिंहपुर कलेक्टर ने कोरोना संक्रमण के बढ़ते मामलों को देखते हुए अगले आदेश तक जिले में लगने वाले साप्ताहिक हाट बाजार को प्रतिबंधित कर दिया है.
उल्लेखनीय है कि जिले में कोविड-19 के प्रभावी प्रबंधन के लिए यह आवश्यक है. क्योंकि जिले में लगने वाले साप्ताहिक हाट बाजारों में बहुत अधिक भीड़ हो रही है साथ ही बाहर से आए हुए दुकानदारों द्वारा अस्थायी दुकानें भी लगाई जा रही हैं, जिससे आमजनों द्वारा सोशल डिस्टेंसिंग का पालन नहीं हो रहा है, इस उद्देश्य से यह प्रतिबंधित आदेश जारी किया है.
वहीं नरसिंहपुर में कोरोना संक्रमित मरीजों का आंकड़ा लगातार बढ़ता जा रहा है, अब तक जिले में 98 कोरोना वायरस से संक्रमित मरीज सामने आए हैं. अब जिले में एक्टिव केस की संख्या 61 है, वहीं एक की मौत भी हो चुकी है.