नरसिंहपुर। भारत-चीन सीमा विवाद में शहीद हुए जवानों को देशभर में श्रद्धांजलि दी जा रही है. इस घटना के विरोध में नरसिंहपुर जिले के करेली में बरमान चौक पर विश्व हिंदू एकता मंच की नगर इकाई ने मोमबत्ती जलाकर भारतीय शहीद जवानों को श्रद्धांजलि दी और 2 मिनट का मौन रखा. इश दौरान चीन का पुतला दहन कर चीनी सामान का बहिष्कार करने की शपथ भी ली गई. आपको बता दें कि गलवान घाटी में शहिद हुए जवानों के बाद देश भर में लोग चीनी सामान का बहिष्कार कर चीन के प्रति अपना आक्रोश जाहिर कर रहे हैं.
दरअसल, नरसिंहपुर जिले के बरमान चौक करेली में अखिल विश्व हिंदू एकता मंच की इकाई के बुलावे पर लोगों ने गलवान घाटी लद्दाख में शहीद हुए भारतीय जवानों को मोमबत्ती जलाकर श्रद्धांजलि अर्पित की और उनकी आत्मा की शांति के लिए 2 मिनट का मौन धारण किया. इसके बाद उन्होंने चीनी सामानों का बहिष्कार करने की लोगों से अपील करते हुए चीन का पुतला दहन किया है.