नरसिंहपुर। पीजी कॉलेज ऑडिटोरियम में अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद ने नागरिकता संशोधन कानून के समर्थन में व्याख्यानमाला का आयोजन किया. इस कार्यक्रम में बीजेपी के तमाम नेता मौजूद रहे. राज्यसभा सांसद कैलाश सोनी ने इस कार्यक्रम की अध्यक्षता की. अपने संबोधन में सोनी ने कहा कि पाकिस्तान, बांग्लादेश और अफगानिस्तान में रहने वाले अल्पसंख्यकों को सम्मान की जिंदगी लेने के लिए नागरिकता संशोधन कानून को आजादी के 71 साल बाद लाया गया है.
बीजेपी सांसद कैलाश सोनी ने विपक्ष पर लगाया CAA को लेकर दुष्प्रचार का आरोप - mp kailash soni
पीजी कॉलेज के ऑडिटोरियम में अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद ने नागरिकता संशोधन कानून के समर्थन में व्याख्यानमाला का आयोजन किया. कार्यक्रम की अध्यक्षता राज्यसभा सांसद कैलाश सोनी ने किया.
अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद ने किया व्याख्यानमाला का आयोजन
उन्होंने विपक्ष पर हमला करते हुए कहा कि, सिर्फ विरोध और वोट बैंक के लिए एक समुदाय विशेष को बरगलाने का काम किया जा रहा है. सांसद सोनी ने कहा, ये कानून भारत के किसी नागरिक के खिलाफ नहीं है. विरोधी ताकतों के मंसूबों को नाकाम करने के लिए इस कार्यशाला का आयोजन किया गया है.
Last Updated : Dec 30, 2019, 11:47 PM IST