मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

तेज बारिश के बाद जलमग्न हुआ नरसिंहपुर, निचली बस्तियों में भरा पानी

नरसिंहपुर में भारी बारिश के बाद नदी नाले उफान पर हैं. शहर पूरी तरह से जलमग्न नजर आ रहा है. दुकानों और शहर की निचली बस्तियों में लोगों के घरों में पानी भर गया है. पढ़िए पूरी खबर...

Rain becomes trouble for people
बारिश बनी लोगों के लिए मुसीबत

By

Published : Aug 29, 2020, 5:26 PM IST

Updated : Aug 29, 2020, 6:10 PM IST

नरसिंहपुर। जिले में लगातार हो रही बारिश अब लोगों के लिए परेशानियों का सबब बनती जा रही है. पिछले 24 घंटों से हो रही बारिश के बाद नदी नाले उफान पर हैं. वहीं शहर पूरी तरह से जलमग्न नजर आ रहा है. दुकानों और शहर की निचली बस्तियों में लोगों के घरों में पानी भर गया है. बावजूद इसके लोग नदी-नालों को अपनी जान जोखिम में डालकर पार कर रहे हैं.

खतरे के निशान से ऊपर बह रही नर्मदा

वहीं दूसरी तरफ पुलिस प्रशासन के द्वारा किसी भी तरह के सुरक्षा के इंतजाम नहीं किए गए हैं. जिससे उफनती नदी को पार कर रहे लोगों को रोका जा सके. लगातार बारिश के चलते पड़ोसी जिले छिंदवाड़ा, रायसेन सहित अन्य जिलों से संपर्क टूट गया है. वहीं NH 547नरसिंहपुर-छिंदवाड़ा-नागपुर मार्ग भी बंद हो गया है.

बारिश बनी लोगों के लिए मुसीबत

भारी बारिश के बाद ग्राम घुबघट के पास पुलिया बह गई है. पुलिया टूट जाने से कई घंटों से मार्ग पर आवागमन पूर तरह से बंद रहा. जिससे पुलिया के दोनों तरफ वाहनों की लंबी कतार लग गई. वहीं तेज बारिश के बाद नर्मदा नदी भी खतरे के निशान से ऊपर बह रही है.

Last Updated : Aug 29, 2020, 6:10 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details