नरसिंहपुर। जिले में लगातार हो रही बारिश अब लोगों के लिए परेशानियों का सबब बनती जा रही है. पिछले 24 घंटों से हो रही बारिश के बाद नदी नाले उफान पर हैं. वहीं शहर पूरी तरह से जलमग्न नजर आ रहा है. दुकानों और शहर की निचली बस्तियों में लोगों के घरों में पानी भर गया है. बावजूद इसके लोग नदी-नालों को अपनी जान जोखिम में डालकर पार कर रहे हैं.
खतरे के निशान से ऊपर बह रही नर्मदा वहीं दूसरी तरफ पुलिस प्रशासन के द्वारा किसी भी तरह के सुरक्षा के इंतजाम नहीं किए गए हैं. जिससे उफनती नदी को पार कर रहे लोगों को रोका जा सके. लगातार बारिश के चलते पड़ोसी जिले छिंदवाड़ा, रायसेन सहित अन्य जिलों से संपर्क टूट गया है. वहीं NH 547नरसिंहपुर-छिंदवाड़ा-नागपुर मार्ग भी बंद हो गया है.
बारिश बनी लोगों के लिए मुसीबत भारी बारिश के बाद ग्राम घुबघट के पास पुलिया बह गई है. पुलिया टूट जाने से कई घंटों से मार्ग पर आवागमन पूर तरह से बंद रहा. जिससे पुलिया के दोनों तरफ वाहनों की लंबी कतार लग गई. वहीं तेज बारिश के बाद नर्मदा नदी भी खतरे के निशान से ऊपर बह रही है.