मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

ब्रेड फैक्ट्री में प्रशासनिक संयुक्त टीम ने किया निरीक्षण - Narsinghpur

नरसिंहपुर जिले के गाडरवारा में खाद्य एवं राजस्व विभाग की संयुक्त टीम ने कार्रवाई करते हुए बैकरी और ब्रेड फैक्ट्री का निरीक्षण किया और वहां गंदगी पाई जाने पर संचालक को फटकार लगाई. साथ ही खाद्य सामग्री के जांच के लिए सैंपल भी लिए.

Bread Factory Inspection
ब्रेड फैक्ट्री का निरीक्षण

By

Published : Jan 8, 2021, 9:05 PM IST

नरसिंहपुर। जिले के गाडरवारा में खाद्य एवं राजस्व विभाग की संयुक्त टीम ने शुद्ध पर युद्ध अभियान के तहत कई दुकानों की जांच की. जिसमें एसडीएम आरएस राजपूत के निर्देश पर टीम ब्रेड फैक्ट्री पहुंची, तो यहां हर तरफ गंदगी पायी गई. वहीं खुले में ब्रेड पायी गई और वहीं टोस्ट और ब्रेड के पैकेट पर एक्सपायरी डेटस तक नहीं थी.

ब्रेड फैक्ट्री का निरीक्षण

इस टीम ने यहां से टोस्ट का सैंपल लिया और गंदगी पर फैक्ट्री संचालक को फटकार लगाई. वहीं मोबाइल लैब के जरिए बीकानेर मिष्ठान भंडार, मां भवानी मिष्ठान, जैन बाहुबली मिष्ठान सहित बायपास स्थित बीकानेर दुकान का परीक्षण किया.

साथ ही यहां बड़ी मात्रा में रखी खाद्य सामग्री, तेल, आटे का भी अधिकारियों ने सैंपल लिया. इस कार्रवाई से आसपास के प्रतिष्ठानों में हड़कंप की स्थिति रही. काफी देर तक अधिकारियों की टीम फैक्ट्री का बारीकी से मुआयना करने में लगी रही और गंदगी मिलने पर फैक्ट्री संचालक को फटकार लगाते हुए सफाई रखने के लिए निर्देश भी दिए.

फेक्टरी से निकली टीम ने नगर के अन्य प्रतिष्ठानों की जांच भी की. अधिकारियों ने कहा कि जिन दुकानों का मोबाइल लैब से परीक्षण किया गया हैं वहां यदि जांच में गड़बड़ी पाई जाती है, तो बाद में कार्रवाई भी की जाएगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details