मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

प्रतिबंधित क्षेत्रों में नशीले पादार्थों की बिक्री पर प्रशासन सख्त, कई दुकानों पर कार्रवाई - जहरीले पदार्थों के विक्रय

तंबाकू निर्मित पदार्थों को बेचने वालों पर नरसिंहपुर जिला प्रशासन ने सख्त कार्रवाई की है. प्रशासन ने गोटेगांव के स्टेशन क्षेत्र व राम मंदिर के आस- पास की दुकानों पर इस कार्रवाई को अंजाम दिया है.

जहरीले पदार्थों के विक्रय पर प्रशासन सख्त

By

Published : Nov 15, 2019, 9:33 PM IST

नरसिंहपुर।तंबाकू से निर्मित जहरीले पदार्थों को बेचने पर नरसिंहपुर जिला प्रशासन ने सख्त कार्रवाई की है. शुक्रवार को गोटेगांव अनुविभागीय दंडाधिकारी जीएस डेहरिया और खाद्य विभाग की संयुक्त टीम ने नोनी ग्राम के हाई स्कूल के पास अवैध रूप से बेची जा रही शराब को जब्त किया है. इसके अलावा टीम ने गोटेगांव स्टेशन क्षेत्र व राम मंदिर के आसपास की दुकानों पर कार्रवाई कर तंबाकू निर्मित गुटखे जब्त किए हैं.

जहरीले पदार्थों के विक्रय पर प्रशासन सख्त

शुक्रवार दिन भर ये कार्रवाई जिले के गाडावारा, तेंदूखेड़ा, गोटेगांव के अलावा कई गांव और कसबों मे जारी रही. कई जगहों पर प्रशासन की इस कार्रवाई का फुटकर व्यापारियों ने विरोध भी किया. सरकार के निर्देश अनुसार स्कूल कॉलेजों के 100 मीटर के दायरे में बीड़ी सिगरेट, गुटखा, तंबाकू समेत कोई भी हानिकारक पदार्थ बेचना पूरी तरह से प्रतिबंधित है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details