मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

नरसिंहपुर: कंटेनमेंट एरिया में प्रशासन ने बांटे गैस सिलेंडर

नरसिंहपुर की गोटेगांव तहसील के नगवारा कंटेनमेंट एरिया में 60 उपभोक्ताओं को गैस रिफिल की आपूर्ति की गई.

gas cylinder
गैस सिलेंडर

By

Published : Jun 14, 2020, 2:17 PM IST

नरसिंहपुर। गोटेगांव तहसील के नगवारा कंटेनमेंट एरिया में गोटेगांव खाद्य अधिकारी पूजा तिवारी के निर्देशन में जेपी भारत गैस एजेंसी गोटेगांव और ओम भारत गैस एजेंसी बरहेटा द्वारा टोटल 60 उपभोक्ताओं को गैस रिफिल की आपूर्ति की गई. बता दें, कंटेंनमेंट एरिया में प्रशासन ने किसी की भी आवाजाही पर पूरे तरीके से रोक लगाई हुई है, जिसके चलते आवश्यक सामग्रियों की जरूरत पर उन सामानों को प्रशासन ही मुहैया करा रहा है.

सैनिटाइज किया सिलेंडर वाहन


ये भी पढ़ें-नरसिंहपुर : कोरोना मरीज मिलने पर कलेक्टर ने कॉलोनी को किया कंटेनमेंट एरिया घोषित

कंटेंमेंट जोन में गैस की डिलीवरी करने आए गैस एजेंसी के वाहनों को पहले नगर पालिका गोटेगांव ने मौके पर सैनिटाइज किया, उसके बाद ही एरिया में प्रवेश दिया. वहीं गैस डिलीवरी के दौरान सोशल डिस्टेंसिंग का कड़ाई से पालन करवाया गया. साथ ही यह सुनिश्चित किया गया कि रिफिल प्राप्त करने हेतु आए सभी उपभोक्ता मास्क पहन कर आए या नहीं.

जिले में अब तक कोरोना के टोटल 19 मामले सामने आ चुके हैं. जिनमें से 9 लोग स्वस्थ्य होकर अपने घर वापस जा चुके हैं, वहीं 10 लोगों का इलाज जारी है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details