नरसिंहपुर। कलेक्टर वेदप्रकाश ने समर्थन मूल्य पर चना और मसूर के उपार्जन के लिए बनाये गए खरीदी केन्द्रों का निरीक्षण करने और आवश्यक व्यवस्थायें सुनिश्चित करने के निर्देश संबंधित अधिकारियों को दिये हैं.
अधिकारियों ने किया चना, मसूर उपार्जन केन्द्रों का निरीक्षण अधिकारियों ने किया चना, मसूर उपार्जन केन्द्रों का निरीक्षण
कलेक्टर के निर्देशों के परिपालन में राजस्व अधिकारियों समेत अन्य अधिकारियों ने बुधवार को उपार्जन केंद्रों का निरीक्षण किया. निरीक्षण के दौरान उन्होंने उपज को सुरक्षित रखे जाने और उपज का परिवहन जल्दी कराने के निर्देश उपार्जन केंद्रों पर मौजूद कर्मचारियों को दिए हैं.
अधिकारियों ने ली केंद्र प्रभारियों से जानकारी
अधिकारियों ने अब तक उपार्जित की गई उपज के बारे में केन्द्र प्रभारियों से जानकारी ली. साथ ही इस सिलसिले में सहकारी समिति सगौनी और सेवा सहकारी समिति उमरिया के कृषि उपज मंडी नरसिंहपुर के गोदाम नंबर 1 में बनाए गए खरीदी केन्द्र का निरीक्षण नायब तहसीलदार मर्यादा बागड़े ने किया.
सगौनी और उमरिया में इतना हुआ चना उपार्जन और भंडारण
नायब तहसीलदार ने बताया कि सगौनी में 10 जून तक 470 किसानों से 8 हजार 462.5 क्विंटल चना का उपार्जन किया जा चुका है, इसमें से 8 हजार 10 क्विंटल चना का भंडारण किया जा चुका है. इसी तरह उमरिया में 502 किसानों से 9 हजार 498.5 क्विंंटल अनाज का उपार्जन किया जा चुका है, इसमें से 8 हजार 918.5 क्विंटल का भंडारण किया जा चुका है.
नायब तहसीलदार ने दिया एफएक्यू गुणवत्ता का अनाज खरीदने पर जोर
नायब तहसीलदार बागड़े ने एफएक्यू गुणवत्ता का अनाज खरीदने पर जोर दिया. उन्होंने सभी को मास्क पहनने और सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करने की समझाइश दी. इस मौके पर सहकारिता निरीक्षक अहिरवार, समिति प्रभारी और सर्वेयर मौजूद थे. जैन वेयर हाउस श्रीनगर में बनाए गए खरीदी केन्द्र का भी अधिकारियों ने निरीक्षण किया और व्यवस्थाएं देखी.