नरसिंहपुर। नरसिंहपुर जिले में कोरोना संक्रमितों की संख्या में लगातार इजाफा हो रहा है. लेकिन लोगों में संक्रमण का कोई डर नजर नहीं आ रहा. जहां लोग बाजारों और सड़कों पर सोशल डिस्टेंसिंग को दरकिनार कर बिना मास्क के घूम रहे हैं. सोमवार को राजस्व, पुलिस और नगर पालिका की संयुक्त टीम द्वारा नगर का निरीक्षण कर नियमों का उल्लंघन करने वालों पर जुर्माना की कार्रवाई की गई.
सरकार की गाइडलाइन का पालन नहीं करने पर तीन दुकानें सील, लगाया जुर्माना - Social distancing violence
नरसिंहपुर जिले में सोमवार को राजस्व, पुलिस और नगर पालिका की संयुक्त टीम ने सोशल डिस्टेंसिंग का पालन नहीं करने, मास्क नहीं लगाने वालों पर जुर्माना की कार्रवाई की. इस दौरान तीन दुकानों को भी सील किया गया है.
सोशल डिस्टेंसिंग का उल्लंघन
नरसिंहपुर कलेक्टर वेद प्रकाश ने कोरोना संक्रमण की रोकथाम के लिए शासन की गाइड लाइन के मुताबिक मास्क नहीं लगाने और सोशल डिस्टेंसिंग के नियमों का उल्लंघन करने पर कार्रवाई के निर्देश दिए हैं. जिसके चलते राजस्व, पुलिस एवं नगर पालिका की संयुक्त टीम ने सोमवार को सोशल डिस्टेंसिंग का पालन नहीं करने, मास्क नहीं लगाने पर 3 दुकानें सील की और 34 लोगों पर जुर्माना की कार्रवाई करते हुए 23 हजार 400 रुपए वसूले हैं.