नरसिंहपुर। जिले के बरमान में माफिया राव चंद्र प्रताप सिंह के अवैध निर्माण पर आज प्रशासन की बड़ी कार्रवाई हुई. जिसके चलते करीब 80 एकड़ जमीन पर किए गए अवैध कब्जे को हटाने जिला प्रशासन के आला अधिकारी सहित दलबल पहुंचा.
गौरतलब है कि राव चन्द्र प्रताप पर कई गैरकानूनी काम जैसे सट्टा-जुआं सहित कई आपराधिक प्रकरण में शामिल होने के अलावा शासकीय जमीन की अफरा तफरी के आरोप हैं. बताया जा रहा है कि इस सम्पत्ति पर ये करीब बीस साल पुराना कब्जा था, जिसका मूल्य करीब 15 से 20 करोड़ बताया जा रहा है. इस अवैध सम्पत्ति से कब्जा हटाकर जमीन खाली कराई जा रही है.
प्रदेश सरकार की मंशा के अनुरूप प्रदेश में माफियाओं के अवैध निर्माण को तोड़ने और सरकारी संपत्तियों को खाली कराने की कार्रवाई की जा रही है, जिसके चलते नरसिंहपुर जिले के बरमान में भी यह कार्रवाई की गई. इस संपत्ति पर सागौन की लकड़ी की बड़ी मात्रा भी मिली है. साथ ही बिजली विभाग के सरकारी वायर और सामग्री पाई गई है. फिलहाल इसकी जांच दोनों विभाग के अधिकारी कर रहे हैं .
कलेक्टर, एसपी की मौजूदगी में पांच जेसीबी मशीन से इस निर्माण को तोड़ने का काम किया गया. जिला प्रशासन ने बताया कि इस संपत्ति को लेकर पुलिस, आयकर सहित सभी विभाग मामले की जांच कर रिकवरी की कार्रवाई भी करेंगे.