मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

नरसिंहपुरः ADM ने फीवर क्लीनिक का किया निरीक्षण - Fever Clinic and Covid Command & Control Center in narsinghpur

नरसिंहपुर में अपर कलेक्टर और एडीएम ने फीवर क्लीनिक और कोविड कमांड और कंट्रोल सेंटर का निरीक्षण किया है. बता दे, घरों में आइसोलेट मरीजों के लिए इन सेंटरों की स्थापना की गयी है.

officials during inspection
निरीक्षण के दौरान अधिकारी

By

Published : Sep 12, 2020, 8:05 AM IST

नरसिंहपुर। जिले में बनाए गए फीवर क्लीनिक और कोविड कमांड और कंट्रोल सेंटर का अपर कलेक्टर मनोज कुमार ठाकुर और जिला पंचायत मुख्य कार्यपालन अधिकारी केके भार्गव ने निरीक्षण किया है. निरीक्षण के दौरान मौजूद चिकित्सकों को आवश्यक दिशा- निर्देश दिये गये.

स्वास्थ्य आयुक्त कलेक्टर वेद प्रकाश ने कोरोना संक्रमण को लेकर दिशा निर्देश दिये है कि कोविड- 19 पॉजिटिव मरीजों को उनके घर पर ही आइसोलेट करके रखा जाए. घर पर आइसोलेट किये जाने पर उनकी चिकित्सकीय स्थिति के पर्यवेक्षण के लिए मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी नरसिंहपुर के कार्यालय में कोविड कमांडेंट एंड कंट्रोल सेंटर स्थापित किया गया है. इस सेंटर का टेलीफोन नंबर 07792- 235005 है.

बता दे, लगातार बढ़ते कोरोना मरीजों के चलते लोगोंं को घरों पर ही रहने और घर ही पर आइसोलेट होने की सलाह दी जा रही है. कई मरीजों को असीमटोमेटीक कोरोना इंफेक्शन होने के कारण वे घरों मे ही ट्रीटमेंट से ठीक हो रहे है, वहीं अस्पताल में कई बार सही व्यवस्थाएं नहीं होने से मरीजों को परेशानी हो जाती है. यही कारण है कि लोगों को घरों में आइसोलेट होने की सलाह दी जा रही है. उनके इलाज के लिए फीवर क्लीनिक और कोविड कमांड और कंट्रोल सेंटर की स्थापना की गयी है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details