मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

सोशल मीडिया पर आदि शंकराचार्य का अपमान, गुरूभक्तों ने सौंपा ज्ञापन - Jagatguru Shankaracharya Swami Swaroopanand Maharaj

नरसिंहपुर जिले के गोटेगांव में जगतगुरु शंकराचार्य स्वामी स्वरूपानंद की आपत्तिजनक फोटो वायरल होने के बाद गुरूभक्तों ने आपत्ति जताई है. इसके लिए उन्होंने राज्यपाल के नाम ज्ञापन सौंपा है.

Abusive remarks against Adi Shankaracharya will not be tolerated
राज्यपाल के नाम ज्ञापन सौंपा

By

Published : Jul 29, 2020, 6:31 PM IST

नरसिंहपुर। गोटेगांव में बीते दिन जगतगुरु शंकराचार्य स्वामी स्वरूपानंद महाराज के खिलाफ भ्रामक फोटो डालकर उन्हें अपमानित करने के मामले में गुरुभक्तों ने कड़ा विरोध जताया है. उन्होंने कहा कि आदि शंकराचार्य के खिलाफ अभद्र टिप्पणी बर्दाश्त नहीं होगी. उन्होंने सोशल मीडिया पर फोटो डालने वाले और उसको शेयर करने वालों के खिलाफ केस दर्ज कराने की मांग की है. इसके लिए उन्होंने राज्यपाल के नाम ज्ञापन सौंपते हुए कार्रवाई की मांग की है.

ऐसे वायरल की गई थी फोटो

बीते 24 जुलाई को सोशल मीडिया पर फेसबुक में किसी तथाकथित गुरु ने स्वामी स्वरूपानंद सरस्वती महाराज के सिर पर हाथ रखकर आशीर्वाद देते हुए फोटो वायरल कर दिया था. इसके नीचे लिखा गया था कि राम मंदिर का भूमि पूजन रोकने वाले शंकराचार्य ईसाई मिशनरी से आशीर्वाद ले रहे थे, वहीं इस मामले में कपिल मिश्रा सहित तीन लोगों के खिलाफ मामला दर्ज करने की बात कही जा रही है.

शंकराचार्य को साक्षात शिव माना जाता है- गुरुभक्त

इसे लेकर गुरुभक्त ने कहा कि 'मैं जगतगुरु शंकराचार्य स्वामी स्वरूपानंद महाराज का अनुयायी हूं. हमारे हिंदू धर्म ग्रंथों में जगत के गुरु शंकराचार्य को साक्षात शिव माना जाता है. मेरी उनमें श्रद्धा है, मैं उन्हें शिव ही मानता हूं. भगवान शिव स्वरूप शंकराचार्य जी के प्रति अपमानजनक शब्दों का प्रयोग करके कपिल मिश्रा ने ना केवल गुरु भक्तों बल्कि हिंदू भाईयों की भावना को ठेस पहुंचाई है. अपने गुरु जी के प्रति अश्लील शब्दों का प्रयोग कर समाज के लिए अस्थिरता फैलाने के लिए मैं कपिल मिश्रा, बालकृष्ण यादव और मनीष सोनी पर केस दर्ज कराने की मांग करता हूं.'

इस दौरान नगर पालिका अध्यक्ष प्रतिनिधि मुकेश बिलवार, विभास जैन, नरेश विलवार, अमित तिवारी, राजेश चौकसे, दिनू छिरा, दीपक नेमा, गंगाराम महोबिया, मीनू राजपूत, दीपक पांडे, बबलू राजपूत, गोविंद महाराज, राजेश पांडेय, दिलीप नायक, मुगराम पाठक, मैथलीशरण पांडेय, अक्षय पराशर, आशीष तिवारी, गिरधारी अग्रवाल, मनीष शुक्ला, संजू चौहान सहित अनेकों गुरु भक्तों की मौजूदगी रही.

ABOUT THE AUTHOR

...view details