नरसिंहपुर। मध्यप्रदेश राज्य निर्वाचन आयोग के निर्देश पर 1 जनवरी 2020 की स्थिति में नगरीय निकायों की मतदाता सूची का वार्षिक पुनरीक्षण का कार्य किया जा रहा है. इसके तहत 1 जुलाई को प्रारूप मतदाता सूची का प्रारंभिक प्रकाशन कर दिया गया है.
मतदाता सूची पुनरीक्षण कार्य का जायजा
अपर कलेक्टर एवं उप जिला निर्वाचन अधिकारी मनोज ठाकुर ने वरिष्ठ अधिकारियों के साथ गोटेगांव तहसील की श्रीनगर ग्राम पंचायत में मतदाता सूची पुनरीक्षण कार्य का जायजा लिया. इस दौरान आवश्यक निर्देश भी दिए गए. यहां उन्होंने मतदाता सूची में नाम जोड़ने, संशोधित करने और हटाने के कार्य की प्रगति की जानकारी ली.
अपर कलेक्टर मनोज ठाकुर ने 1 जनवरी 2020 को 18 वर्ष की आयु पूर्ण कर लेने वाले मतदाताओं से अपील की है कि वह अपने वार्ड के दावा-आपत्ति केन्द्रों में नाम जुड़वाने और संशोधन कराने के लिए अपने दावा-आपत्ति नियत समय सीमा में प्रस्तुत कर सकते हैं. इस दौरान पर जिला पंचायत सीईओ कमलेश कुमार भार्गव, एसडीएम निधि सिंह गोहल सहित सीईओ जनपद और तहसीलदार मौजूद रहे.
प्रारूप मतदाता सूची छपने के बाद 1 से 8 जुलाई तक सुबह 10 बजे से शाम 5 बजे तक और 9 जुलाई को सुबह 10 बजे से दोपहर 3 बजे तक सार्वजनिक अवकाश को छोड़कर दावा-आपत्ति केंद्र पर दावे-आपत्ति लिए जाएंगे. मतदाता सूची में नाम जुड़वाने के लिए प्रपत्र ईआर-1, अपात्र व्यक्ति का नाम हटवाने लिए ईआर-2 और आवश्यक संशोधन के लिए ईआर-3 में दावे-आपत्ति लिए जाएंगे. कोई भी पात्र व्यक्ति आवेदन पत्र सीधे रजिस्ट्रीकरण अधिकारी या फिर डाक द्वारा भी भेज सकता है. ये आवेदन सभी दावा-आपत्ति केंद्रों में प्राधिकृत कर्मचारियों द्वारा प्राप्त किए जा रहे हैं. दावा-आपत्ति केंद्र प्रत्येक नगरीय निकाय के वार्ड के मतदान केंद्र में बनाए गए हैं.
गौशाला का किया निरीक्षण
अपर कलेक्टर मनोज ठाकुर ने जिला पंचायत सीईओ कमलेश कुमार भार्गव के साथ मिलकर श्रीनगर में गौशाला का निरीक्षण किया. उन्होंने गौशाला की व्यवस्थाएं देखी और आवश्यक निर्देश दिए.