मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

सावधान ! ऑक्सीजन, जीवनरक्षक दवाओं पर अफवाह फैलाने पर होगी कार्रवाई

मीडिया से बात करते हुए कलेक्टर भरत यादव ने चेतावनी दी ,है कि आक्सीजन, जीवनरक्षक दवाओं पर अफवाह फैलाने या ऐसी पोस्ट करने वाले के खिलाफ धारा 188 की कार्रवाई की जाएगी.

life saving drugs
अब होगी कार्रवाई

By

Published : Apr 26, 2021, 8:38 AM IST

नरसिंहपुर।वर्तमान में एक्टिस केसों की संख्या बढ़कर एक हजार के आसपास हो गई है. वहीं सरकारी हो या फिर निजी अस्पताल सभी जगह आक्सीजन युक्त बिस्तरों पर कोविड के मरीजों का इलाज जारी है. सोशल मीडिया पर कभी आक्सीजन की कमी तो कभी रेमडेसिविर और दूसरे जीवनरक्षक दवाओं को लेकर डाली जाने वाली पोस्टों को लेकर जिला प्रशासन अब गंभीर हो गया है.

कलेक्टर ने दी चेतावनी

कलेक्टर भरत यादव ने चेतावनी दी है कि इस तरह की अफवाहें होने पर पोस्ट करने वाले के खिलाफ धारा 188 की कार्रवाई की जाएगी. यादव ने मीडिया के जरिए जिले वासियों से अपील करते हुए कहा कि वे व्यवस्था बनाने में स्वास्थ्यकर्मियों व प्रशासन का सहयोग करें. स्वास्थ्य सुविधाओं को लेकर जो भी कमी है उसे शासन स्तर पर पूरी करने का प्रयास किया जा रहा है.

अनुशासनहीनता में इंदौर के क्या कहने, पिछले तीन महीनों में धारा 188 के तहत इतने मामले हो गए दर्ज

उन्होंने कहा कि "जिला अस्पताल में आक्सीजन की सतत आपूर्ति कराई जा रही है. उन्होंने उन लोगों को सावधान किया जो बिना किसी पड़ताल के अफवाह फैला देते हैं. उन्होंने ये भी कहा कि किसी भी खबर या सूचना को प्रसारित करने के पहले उसकी पुष्टि सक्षम अधिकारी से जरूर कर लें."

ABOUT THE AUTHOR

...view details