नरसिंहपुर। कलेक्टर वेद प्रकाश की अध्यक्षता में देर रात कोरोना संक्रमण की रोकथाम व बचाव के लिए तैयारियों की समीक्षा बैठक की गई. बैठक में उन्होंने राजस्व अधिकारियों को निर्देश दिए कि, जिले में बगैर सूचना के प्रवेश करने वाले व्यक्तियों के विरुद्ध कानूनी कार्रवाई की जाएगी. शासन द्वारा तय की गई गाइडलाइन का उल्लंघन करने वाले व्यक्तियों पर जुर्माना किया जाएगा. उन्होंने कहा कि, कंटेनमेंट एरिया में किसी भी प्रकार की गतिविधि न हो, इसका अधिकारी विशेष तौर से ध्यान रखें. इसके अलावा क्वारंटाइन किए गए लोगों की भी मॉनिटरिंग रोजाना की जाए.
नरसिंहपुर में बगैर सूचना दिए प्रवेश करने पर होगी कार्रवाई, कलेक्टर ने दिए आदेश - Narsinghpur Collector meeting
नरसिंहपुर कलेक्टर ने कार्यालय में कोरोना के बढ़ते मामले को लेकर समीक्षा बैठक की, जिसमें संक्रमण के रोकथाम और बचाव को लेकर बातचीत की गई, कलेक्टर ने बिना सूचना जिले में प्रवेश करने वालों के खिलाफ कार्रवाई करने का आदेश दिया है.
![नरसिंहपुर में बगैर सूचना दिए प्रवेश करने पर होगी कार्रवाई, कलेक्टर ने दिए आदेश Narsinghpur](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/768-512-8058691-616-8058691-1594965029846.jpg)
स्थानीय बाज़ारों में दुकान संचालकों द्वारा सोशल डिस्टेंसिंग, बग़ैर मास्क के सामान विक्रय और सैनिटाइजर का उपयोग न करने पर दुकानों को तत्काल सील करने के आदेश दिए हैं. बगैर मास्क के घूमने वाले व्यक्तियों पर भी सख्त कार्रवाई करने के भी आदेश दिए गए हैं. इसके साथ ही कलेक्टर ने लोगों से आरोग्य सेतु ऐप डाउनलोड करने की अपील की है. बैठक में उन्होंने बताया कि, 'किल कोरोना' अभियान के अंतर्गत जिले में सौ फीसदी कार्य पूर्ण किया जा चुका है. कोरोना पॉजिटिव व्यक्तियों के फर्स्ट कांटेक्ट ट्रेसिंग में संबंधित क्षेत्र के ब्लॉक मेडिकल ऑफिसर और उनके सहयोगी सतत रूप से कार्य करेंगे.
पुलिस अधीक्षक अजय सिंह ने पुलिस अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि, किसी भी प्रकार के सामाजिक कार्यक्रमों में तय सीमा से अधिक व्यक्ति शामिल न हों, इसका सख़्ती से पालन करवाना सुनिश्चित करें. बैठक में अपर कलेक्टर मनोज कुमार ठाकुर, जिला पंचायत मुख्य कार्यपालन अधिकारी कमलेश कुमार भार्गव, अनुविभागीय राजस्व अधिकारी महेश कुमार, सीएमएचओ डॉक्टर एनयू खान, सिविल सर्जन डॉक्टर अनिता अग्रवाल, तहसीलदार, थाना प्रभारी और अन्य अधिकारी मौजूद थे.