मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

नरसिंहपुर में गौवंश पर हो रहा एसिड अटैक, बजरंग दल कार्यकर्ताओं ने की कार्रवाई की मांग - नरसिंहपुर

जिले की करेली तहसील में बीते एक सप्ताह से गौवंश पर एसिड डालने का मामला सामने आया है. बजरंग दल कार्यकर्ताओं ने ज्ञापन सौंपकर दोषियों पर पशु क्रूरता अधिनियम के तहत सख्त कार्रवाई करने की मांग की है.

गौवंश पर हो रहा एसिड अटैक

By

Published : Apr 18, 2019, 10:49 AM IST

नरसिंहपुर| जिले की करेली तहसील में बीते एक सप्ताह से गौवंश पर ऐसिड अटैक की घटनाएं सामने आ रही हैं. इन घटनाओं पर बजरंग दल एवं पीपुल फॉर एनीमल्स संगठनों ने करेली थाने में ज्ञापन सौंपकर दोषियों के खिलाफ पशु क्रूरता अधिनियम के तहत सख्त कार्रवाई की मांग की है.

गौवंश पर हो रहा एसिड अटैक

शगर में कई जगहों पर एसिड से बुरी तरह जली और दर्द से तड़पती गायों और बछड़ों को देखा गया. बीते एक सप्ताह से करेली के बस स्टैंड एरिया और इससे लगे जौहरिया और गोंगावली गांव में आवारा घूमने वाली गायों और बछड़ों पर ऐसिड फेंका जा रहा है. यह ऐसिड इतना तेज होता है कि गायों की चमड़ी पूरी तरह जलकर उधड़ जाती है. करेली में कई गायों पर इस तरह की घटना को अंजाम दिया गया है, जिनमें कुछ गायों की हालत गम्भीर बनी हुई है.

आसपास रहने वाले लोगों ने एसिड से जली कुछ गायों का इलाज कराया है. गायों को इस तरह क्रूरता से एसिड से जलाने पर नगर के गौ पालकों में गहरा आक्रोश है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details