मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

गोटेगांव पुलिस को मिली बड़ी सफलता, दुष्कर्म के मामले में फरार आरोपी गिरफ्तार - Accused of rape arrested

महिलाओं पर घटित अपराधों को गंभीरता से लेते हुए पुलिस अधीक्षक अजय सिंह द्वारा सभी थाना प्रभारियों को निदेशित किया गया है कि महिलाओं पर घटित अपराधों पर को गंभीरता से कार्रावई की जाए एवं सूचना पर तत्काल अपराध कायम कर आरोपी को तत्काल गिरफ्तार किया जाना सुनिश्चित किया जाए. इसी के चले गोटेगांव से एक मामला सामने आया, जिसमें महिला की रिर्पोट पर आरोपी के खिलाफ तत्काल दुष्कर्म का मामला दर्ज किया गया था. इस वारदात को अंजाम देने वाले आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है.

Accused of rape arrested in Narsinghpur  district
गोटेगांव पुलिस

By

Published : Dec 23, 2020, 4:15 PM IST

नरसिंहपुर : महिलाओं पर घटित अपराधों को गंभीरता से लेते हुए पुलिस अधीक्षक अजय सिंह द्वारा सभी थाना प्रभारियों को निदेशित किया गया है कि महिलाओं पर घटित अपराधों पर को गंभीरता से कार्रावई की जाए एवं सूचना पर तत्काल अपराध कायम कर आरोपी को तत्काल गिरफ्तार किया जाना सुनिश्चित किया जाए. इसी के चले गोटेगांव से एक मामला सामने आया, जिसमें महिला की रिर्पोट पर आरोपी के खिलाफ तत्काल दुष्कर्म का मामला दर्ज किया गया था. इस वारदात को अंजाम देने वाले आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है.

अपहरण कर उसके साथ जबरन दुष्कृत्य करके आरोपी हुआ था फरार

थाना गोटेगांव अंतर्गत 1 नवंबर को को रिपोर्ट मिली थी कि आरोपी राजदीप द्वारा प्रार्थिया का अपहरण कर उसके साथ जबरन दुष्कृत्य किया गया है. महिला की रिपोर्ट पर तत्काल कार्रवाई करते हुये थाना गोटेगांव पुलिस द्वारा आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया था. आरोपी घटना के बाद से ही फरार हो गया, जिसकी गिरफ्तारी के लिए टीम गठित कर तत्काल गिरफ्तारी के दिये गये थे.

आरोपी गिरफ्तार करने में इनकी रही मुख्य रूप से भूमिका

अपराध कायमी की सूचना प्राप्त होते ही आरोपी फरार हो गया था. थाना गोटेगांव पुलिस द्वारा आरोपी की गिरफ्तारी के प्रयास करने पर आरोपी के संबंध में किसी भी प्रकार की सूचना न होने एवं प्रकरण की गंभीरता को देखते हुए पुलिस अधीक्षक, नरसिंहपुर अजय सिंह द्वारा एसडीओपी गोटेगांव पुरूषोत्तम मरावी के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी गोटेगांव निरीक्षक अखिलेश मिश्रा, उनि मनीषा लिल्हारे, प्रधान आरक्षक रंजीत, आरक्षक भास्कर कौरव, आरक्षक रूपेश की विशेष टीम गठित कर आरोपी को गिरफ्तार करने के लिए निर्देशित किया गया.

इटारसी में छिपा आरोपी मुखबिर की सूचना पर किया गिरफ्तार

आरोपी की गिरफ्तारी के लिए थाना गोटेगांव की गठित की गई टीम द्वारा आरोपी की पतासाजी के लिए स्थानीय मुखबिरों के माध्यम एवं तकनीकी माध्यमों से पतासाजी की गई, जिसके परिणाम स्वरूप सूचना प्राप्त हुयी की आरोपी राजदीप घटना घटित करने के उपरान्त इटरसी में रह रहा है. सूचना प्राप्त होते ही थाना गोटेगांव पुलिस की टीम को इटारसी रवाना किया गया. टीम द्वारा इटारसी पहुचकर सूचना के मुताबिक आरोपी की घेरावंदी की गयी जिसके परिणाम स्वरूप आरोपी को गिरफ्तार करनें में सफलता प्राप्त की गई.

ABOUT THE AUTHOR

...view details