नरसिंहपुर। जिले में अवैध मादक पदार्थों के खिलाफ लगातार कार्रवाई की जा रही है. इसी कड़ी में अवैध कारोबार पर पूरी तरह से प्रतिबंध लगाने के लिए गाडरवारा थाना पुलिस ने एक व्यक्ति को गिरफ्तार कर लिया है, जिसके कब्जे से 20 ग्राम अवैध स्मैक जब्त कर लिया गया है. जब्त की गई अवैध स्मैक की कीमत लगभग 2 लाख रुपये में आंकी जा रही है.
नरसिंहपुर: 20 ग्राम अवैध स्मैक के साथ आरोपी गिरफ्तार - Gadarwara Police Station
नरसिंहपुर जिले में पुलिस ने कार्रवाई करते हुए 20 ग्राम अवैध स्मैक सहित एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है.
अवैध ड्रग्स के साथ आरोपी गिरफ्तार
इस मामले में पुलिस अधीक्षक अजय सिंह के निर्देशन पर विशेष टीम गठित की गई, जिसके बाद टीम सूचना के आधार पर रेल्वे फाटक के पास चीचली रोड पर पहुंची, जहां से आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया.