नरसिंहपुर।जिले भर से छेड़छाड़ के मामले थमने का नाम नहीं ले रहे हैं, जहां महिला के घर में आरोपी द्वारा जबरदस्ती घुसकर छेड़छाड़ की घटना को अंजाम दिया गया. इस मामले की सूचना मिलते ही सुआतला थाना पुलिस ने तत्काल कार्रवाई करते हुए महज 24 घंटे के अंदर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया.
दरअसल, महिलाओं पर घटित अपराधों को गंभीरता से लेते हुए पुलिस अधीक्षक अजय सिंह द्वारा सभी थाना प्रभारियों को निर्देशित किया गया था कि अपराधों पर गंभीरता से कार्रवाई की जाए. इसी के आधार पर सुआतला थाना पुलिस ने सफलता हासिल करते हुए आरोपी को धर दबोचा.
नसिंहपुर: महिला से छेड़छाड़ के आरोपी को पुलिस ने 24 घंटे के भीतर किया गिरफ्तार - महिला से छेड़छाड़
नरसिंहपुर जिले में महिला से छेड़छाड़ करने के मामले में पुलिस ने आरोपी को महज 24 घंटे के अंदर गिरफ्तार कर लिया है.
![नसिंहपुर: महिला से छेड़छाड़ के आरोपी को पुलिस ने 24 घंटे के भीतर किया गिरफ्तार molestration case](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/768-512-9680117-368-9680117-1606457121234.jpg)
पढ़े:भेरू बाबा की मूर्ति से छेड़छाड़ के बाद बिगड़ा माहौल, शक के आधार पर हिरासत में कई आरोपी
पीड़ित महिला द्वारा सुआतला थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई गई थी. जिसमें आरोपी हरिराम लोधी द्वारा घर में घुसकर गाली-गलौज सहित छेड़छाड़ की वारदात को अंजाम दिया गया. साथ ही जान से मारने की धमकी देकर रफूचक्कर हो गया. इस मामले की जानकारी मिलने पर टीम गठित कर सरसला टपरिया को मौका स्थल के लिए रवाना कर दिया गया. इसके परिणाम स्वरूप आरोपी को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल हुई. फिलहाल आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर न्यायालय में पेश कर दिया गया है.