नरसिंहपुर। सहकारी समिति विपणन मर्यादित नरसिंहपुर द्वारा वर्ष 2017-18 में समर्थन मूल्य खरीदी मेंअरविंद शर्मा प्रबंधक, अजगर अली सहायक, प्रेम नारायण पटेल खरीदी सहायक, अध्यक्ष भवानी पटेल के द्वारा समर्थन खरीदी में गबन किया था, जो ऑडिट के दौरान राशि निकली है, ये सभी अभी जेल में है. इनके द्वारा तेंदूखेड़ा तहसील के 29 किसानों को फर्जी भुगतान किया गया है.
समर्थन मूल्य खरीदी में गबन करने बाले आरोपी जेल में कर रहे वसूली - नरसिंहपुर
सहकारी समिति विपणन मर्यादित नरसिंहपुर द्वारा वर्ष 2017-18 में समर्थन मूल्य खरीदी मेंअरविंद शर्मा प्रबंधक, अजगर अली सहायक, प्रेम नारायण पटेल खरीदी सहायक, अध्यक्ष भवानी पटेल के द्वारा समर्थन खरीदी में गबन किया था, जो ऑडिट के दौरान राशि निकली है, ये सभी अभी जेल में है.
समर्थन मूल्य खरीदी
कुछ किसानों को डबल भुगतान किया गया. जिसकी वसूली करने के लिए पहले सभी को नोटिस जारी कर तेंदूखेड़ा एसडीएण जीसी डेहरिया व तहसीलदार तेंदूखेड़ा द्वारा पुलिस बल के साथ जाकर शिविर लगाकर किसान के ट्रैक्टर की कुर्की 2 बकायेदारों की जमीनों के खातों की कुर्की की जा रही है. बताया जा रहा है सहकारी विपणन समिति मर्या नरसिंहपुर द्वारा 2017-18 की 60 लाख रुपया की राशि वसूली करनी है.