नरसिंहपुर। आज फिल्म अभिनेता आशुतोष राणा का जन्मदिन है. इस मौके पर वो अपने गृह नगर गाडरवारा पहुंचे और परिजनों के साथ जन्म दिन मनाया. इतना ही नहीं रिश्तेदारों ने आशुतोष राणा को गिफ्ट भी दिए. इसके अलावा फिल्म अभिनेता आशुतोष राणा ने शहर से जुड़ी पुरानी यादें ताजा कीं. और अपनी नई किताब के बारे में जानकारी दी.
गाडरवारा में हुआ था जन्म
आशुतोष राणा का जन्मस्थान गाडरवारा है. उन्होंने प्राइमरी और हाईस्कूल तक की पढ़ाई यहीं रहकर की है. उसके बाद सागर यूनिवर्सिटी में कालेज की पढ़ाई की.