मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

115 फीट की ऊंचाई से नर्मदा में युवक ने लगाई मौत की छलांग, बची जान - एएसआई जीएस राजपूत

नरसिंहपुर के बरमान में एक युवक ने सतधारा ब्रिज से 115 फीट की ऊंचाई से छलांग लगा दी. युवक को गंभीर हालत में करेली अस्पताल में भर्ती करा दिया गया है.

a-young-man-tried-to-commit-suicide-by-jumping-from-a-height-of-115-feet-in-narsinghpur
युवक ने लगाई छलांग

By

Published : Jan 21, 2020, 10:17 PM IST

Updated : Jan 21, 2020, 10:35 PM IST

नरसिंहपुर।जाको राखे साइयां मार सके ना कोय वाली कहावत नरसिंहपुर के बरमान में चरितार्थ होती नजर आई. जहां 115 फीट ऊंचे पुल से एक युवक ने छलांग लगा दी. लेकिन फिर भी उसकी जान बच गई .

115 फीट ऊंचाई से युवक ने लगाई छलांग

बरमान के सतधारा ब्रिज से एक अज्ञात युवक ने छलांग लगा दी. नदी किनारे नाव चलाने वाले नाविकों ने नर्मदा में बहते हुए युवक को बचाया. वहीं घटनास्थल पर एंबुलेंस और डायल-100 डायल को कई बार सूचना देने के बाद भी वह देरी से पहुंची. घायल युवक को इलाज के लिए करेली अस्पताल पहुंचाया गया है.

मामला नरसिंहपुर के बरमान में नर्मदा नदी के सतधारा पुल का है. जहां एक अज्ञात युवक ने सतधारा ब्रिज से छलांग लगा दी. युवक ने किन कारणों से आत्महत्या करने की कोशिश की. इसकी पुलिस जांच कर रही है. वहीं युवक की जान बचाने वाले नाविक का कहना है कि युवक ने देखते ही देखते पुल से छलांग लगा दी. उन्होंने तुरंत तैर कर युवक को बचाया. तुरंत हंड्रेड डायल और एंबुलेंस को फोन किया. लेकिन वह समय पर नहीं पहुंची. वहीं बरमान चौकी में पदस्थ एएसआई जीएस राजपूत का कहना है कि छलांग लगाने वाले युवक को नाव चलाने वाले नाविकों ने बचा लिया. एंबुलेंस के लिए वे भी बार-बार कॉल कर रहे हैं, लेकिन समय पर 108 नहीं पहुंच पाई.

Last Updated : Jan 21, 2020, 10:35 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details