मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

भ्रष्टाचार का नायाब तरीका, बनी-बनाई सड़क को तोड़कर दोबारा बनाया जा रहा है - भ्रष्टाचार

जिले में भ्रष्टाचार का नायाब तरीका सामने आया है. बनी-बनाई सड़क को तोड़कर कर दोबारा बनाया जा रहा है. नरसिंहपुर के गोटेगांव में प्रधानमंत्री सड़क निर्माण योजना से श्रीनगर से बुढ़ैना गांव तक सड़क का डामरीकरण किया जा रहा है. यह सड़क पहले से ही बनी हुई है.

Narsinghpur-Gotegaon Road
नरसिंहपुर-गोटेगांव सड़क

By

Published : Dec 5, 2020, 4:00 AM IST

नरसिंहपुर। जिले में भ्रष्टाचार का नायाब तरीका सामने आया है. बनी-बनाई सड़क को तोड़कर कर दुबारा बनाया जा रहा है. नरसिंहपुर के गोटेगांव में प्रधानमंत्री सड़क निर्माण योजना से श्रीनगर से बुढ़ैना गांव तक सड़क का डामरीकरण किया जा रहा है. यह सड़क पहले से ही बनी हुई है, कुछ ही सालों पहले श्रीनगर से उमरिया तक सड़क का निर्माण हुआ था, उसके बाद उमरिया से बम्हनी तक सड़क का निर्माण हुआ था. जो सड़क पहले से ही पूरी तरह सुरक्षित है और अच्छी हालत में हैं, उसी सड़क को दोबारा बनाकर सरकार के पैसे का दुरुपयोग हो रहा है.

ग्रामीणों का कहना है कि इसी पैसे से अगर सड़क का चौड़ीकरण कर दिया जाता तो बेहतर होता लेकिन बनी-बनाई अच्छी हालत वाली सड़क को दोबारा बनाना सरकारी पैसे का दुरुपयोग है. स्थानिय लोगों का कहना है अगर यही सड़क किसी और क्षेत्र में बनाई जाती जहां सड़कें नहीं हैं या खराब हो चुकी हैं तो वहां के लोगों को सुविधा प्राप्त होती. सड़क की गिट्टी उखाड़ कर उसी को मिलाकर ऊपर से डामरीकरण किया जा रहा है जिस की गुणवत्ता पर भी सवालिया निशान लग रहे हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details