मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

जबलपुर से लौटे बेटे के कॉन्टेक्ट में आकर संक्रमित हुआ पिता

नरसिंहपुर में 57 साल का शख्स कोरोना पाॅजिटिव निकला है, बताया जा रहा है कि ये मरीज अपने बेटे के संपर्क में आया था, जिसके बाद ही वो संक्रमित हुआ है. संक्रमित का बेटा कुछ दिनों पहले से ही जबलपुर से लौटा था.

police near contenment zone
कंटेंमेंट जोन के बाहर पुलिस

By

Published : Jul 14, 2020, 7:47 PM IST

नरसिंहपुर। गोटेगांव में कोरोना पाॅजिटिव पाया गया शख्स अपने बेटे के संपर्क में आने पर पाॅजिटिव हुआ है. जानकारी में बताया गया है, 57 साल के पाॅजिटिव का बेटा 30 जून को जबलपुर से लौटा था, ऐसा उसने प्रशासन को बताया था. माना जा रहा है कि बेटे से ही घर में कोरोना का प्रवेश हुआ है.

संक्रमित व्यक्ति को कुछ दिन पहले सर्दी, खांसी और बुखार की शिकायत थी जिसके बाद इलाज के दौरान 12 जुलाई को उसका कोरोना टेस्ट के लिए सैंपल लिया गया. आज मंगलवार को आई उसकी रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव निकली है. स्थानीय प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग की टीम ने रिपोर्ट के बाद बचाव के उपाय शुरु कर दिए हैं. वार्ड के एक हिस्से को कंटेनमेंट जोन बनाया जा रहा है. इस बारे में एडीएम मनोज ठाकुर ने जरूरी आदेश जारी कर दिए हैं. एसडीएम ने बताया कि परिजनों से बात करके संपर्क में आने वालों की सूची बनाई जा रही है. एहतियान आवश्यक कदम उठाये जा रहे हैं.

एडीएम मनोज ठाकुर ने यह भी बताया कि 14 जुलाई मंगलवार की दोपहर गाडरवारा में ट्रूनेट लैब से 30 कोरोना टेस्ट सेंपल की रिपोर्ट जिला प्रशासन को प्राप्त हुई है, जिसके सभी रिजल्ट निगेटिव हैं. जिले में कोरोनावायरस मरीजों की संख्या 40 है, जिसमें से एक्टिव केस 10 हैं और एक कोरोना वायरस की मरीज की मौत हो चुकी है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details