नरसिंहपुर। नगर परिषद तेंदूखेड़ा के नए बस स्टैंड में अव्यवस्थाओं का अंबार लगा हुआ है. जिसके चलते यात्रियों को खासी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है. NH-12 पर बने बस स्टैंड पर यात्रियों के लिए ना तो बैठने की व्यवस्था है ना ही पीने के लिए पानी उपलब्ध है. वहीं टीन शेड कि व्यवस्था भी नहीं है जिसके चलते यात्रियों को धूप में खड़े होकर बस का इंतजार करना पड़ता हैं.
नगर परिषद तेंदूखेड़ा के नए बस स्टैंड में अव्यवस्थाओं का अंबार - tendukhera
नरसिंहपुर के नगर परिषद तेंदूखेड़ा के NH 12 पर बने बस स्टैंड पर अव्यवस्थाओं का अंबार लगा हुआ है. यात्रियों के लिए ना तो पीने के पानी की व्यवस्था है ना ही बैठने के लिए प्रतीक्षालय .
![नगर परिषद तेंदूखेड़ा के नए बस स्टैंड में अव्यवस्थाओं का अंबार a-clutter-of-chaos-in-the-new-bus-stand-of-nagar-parisad-tendukheda-in-narsinghpur](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/768-512-6320493-thumbnail-3x2-img.jpg)
नए बस स्टैंड में अव्यवस्थाओं का अंबार
नए बस स्टैंड में अव्यवस्थाओं का अंबार
बता दें कि नगर परिषद द्वारा एक प्रतीक्षालय बनाया गया था तो वह भी तोड़ दिया गया है. वहीं महिलाओं के लिए बनाए गए शौचालय पर भी ताला पड़ा रहता हैं. वहीं तहसीलदार का कहना है कि पुराने प्रतीक्षालय को तुड़वाकर नए प्रतीक्षालय का निर्माण किया जा रहा हैं. जल्दी ही इसका काम पूरा कर लिया जाएगा. वहीं बाकि की व्यवस्था भी जल्दी ठीक कर ली जाएंगी.
Last Updated : Mar 6, 2020, 11:43 PM IST