नरसिंहपुर। जिला कलेक्टर वेदप्रकाश ने कोरोना संक्रमण की प्रभावी रोकथाम के लिए अधिकारियों को क्षेत्र का लगातार भ्रमण करने और लोगों से शासन की तय गाइडलाइन का पालन सुनिश्चित कराने के निर्देश दिए हैं.
नरसिंहपुर: गाइडलाइन का पालन नहीं करने वालों से वसूले गए 8800 रुपये - Narsinghpur collector
नरसिंहपुर जिले में राजस्व एवं पुलिस की संयुक्त टीम मेडिकल स्टोर्स दुकानदारों पर मास्क नहीं लगाने पर और अन्य व्यक्तियों पर 8800 रुपये का जुर्माना लगाया है.
![नरसिंहपुर: गाइडलाइन का पालन नहीं करने वालों से वसूले गए 8800 रुपये गाइडलाइन का पालन नहीं करने वालों से बसूले गए 8800 रुपये](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/768-512-04:09:48:1597747188-mp-nar-02-jurmana-foto-mp10036-18082020160826-1808f-1597747106-372.jpg)
गाइडलाइन का पालन नहीं करने वालों से बसूले गए 8800 रुपये
इसी क्रम में कोविड 19 की गाइडलाइन का पालन नहीं करने पर नरसिंहपुर में राजस्व एवं पुलिस की संयुक्त टीम मेडिकल स्टोर्स दुकानदारों पर मास्क नहीं लगाने पर और अन्य व्यक्तियों पर 8800 रुपये का जुर्माना लगाया है. कार्रवाई में प्रभारी तहसीलदार नितिन राय, नायब तहसीलदार, औषधि निरीक्षक सहित अन्य अधिकारी मौजूद रहे.