नरसिंहपुर।जिले में 8 नए कंटेनमेंट एरिया घोषित किए हैं. कलेक्टर ने इसके लिए आदेश भी जारी कर दिया है. कंटेनमेंट एरिया में सभी प्रकार की गतिविधियां प्रतिबंधित रहेंगी. इस आदेश को तत्काल प्रभाव से लागू किया गया है.
नरसिंहपुर में 8 नए कंटेनमेंट एरिया घोषित, कलेक्टर ने जारी किया आदेश - Corona virus in Madhya Pradesh
मध्यप्रदेश में कोरोना वायरस का कहर बढ़ता जा रहा है, रोज नए मामले सामने आ रहे हैं. नरसिंहपुर में 11 नए मरीज मिलने के बाद 8 नए कंटेनमेंट एरिया बनाए गए हैं. पढ़िए पूरी खबर...
चांवरपाठा विकासखंड के बड़िया घाट के वार्ड क्रमांक 11, गोटेगांव के कामथ वार्ड, नरसिंहपुर के इंद्रा वार्ड क्रमांक 19 के दो स्थान, शास्त्री वार्ड क्रमांक 22 में नर्स क्वार्टर और उत्कृष्ट विद्यालय के पास मुशरान वार्ड क्रमांक 12 और ग्राम डेडवारा के प्रताप नगर गली नंबर 11 को नया कंटेनमेंट एरिया बनाया गया है. इन सभी स्थानों पर कोरोना पॉजिटिव मरीज मिले थे, जिसके बाद इन्हें कंटेनमेंट एरिया बनाया गया है.
बता दें कि इन जगहों से कोरोना वायरस के मरीज मिले थे, जांच रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद तत्काल इन जगहों में बाहरी लोगों की आवाजाही बंद कर दी गई है, जबकि 11 मरीजों को कोविड केयर सेंटर में भर्ती किया गया है.