नरसिंहपुर: कलेक्टर वेद प्रकाश ने जिले में कोरोना संक्रमण की प्रभावी रोकथाम के लिए जारी गाइड लाइन का पालन सुनिश्चित करने के लिए अभियान चलाने के निर्देश दिये हैं. इस सिलसिले में शुक्रवार को एसडीएम गाडरवारा आरएस राजपूत के मार्गदर्शन में गाडरवारा क्षेत्र में राजस्व, पुलिस एवं नगर पालिका की संयुक्त टीम ने सार्वजनिक स्थलों फेस मास्क नहीं लगाने वाले 79 लोगों पर 7 हजार 900 रुपये का जुर्माना किया.
मास्क नहीं लगाने वाले 79 लोगों पर 7 हजार से अधिक का जुर्माना - नरसिंहपुर कलेक्टर वेद प्रकाश
शुक्रवार को एसडीएम गाडरवारा आरएस राजपूत के मार्गदर्शन में गाडरवारा क्षेत्र में राजस्व, पुलिस एवं नगर पालिका की संयुक्त टीम ने सार्वजनिक स्थलों फेस मास्क नहीं लगाने वाले 79 लोगों पर 7 हजार 900 रुपये का जुर्माना किया.
![मास्क नहीं लगाने वाले 79 लोगों पर 7 हजार से अधिक का जुर्माना मास्क नहीं लगाने वाले 79 लोगों पर 7 हजार से अधिक का जुर्माना](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/768-512-10268008-557-10268008-1610809690981.jpg)
मास्क नहीं लगाने वाले 79 लोगों पर 7 हजार से अधिक का जुर्माना
एसडीएम गाडरवारा द्वारा लोगों को कोरोना संक्रमण नियंत्रण के लिए नियमों का पालन करने की हिदायत दी गई, इस मौके पर तहसीलदार राजेश मरावी, अन्य अधिकारी और कर्मचारी मौजूद रहे.