नरसिंहपुर। जिस उम्र ज्यादातर लोग आराम करना पंसद करते हैं, वहीं उम्र के इस पड़ाव में भी 71 साल के प्रकाश पेठिया नौजवानों के लिए प्रेरणास्रोत बने हुए हैं. नरसिंहपुर जिले की करेली तहसील में रहने वाले प्रकाश पेठिया, जिन्हें उनके पड़ोसी रबरमैन के नाम से बुलाते हैं, सुबह होते ही शहर की सड़कों पर साइकिलिंग के लिए निकल जाते हैं. खास बात ये है कि वे साइकिल चलाते हुए ही कई व्यायाम भी कर लेते हैं.
नरसिंहपुर: 71 साल की उम्र में युवाओं के लिए प्रेरणास्रोत बने प्रकाश पेठिया - शारीरिक संतुलन
नरसिंहपुर में रहने वाले 71 साल के प्रकाश पेठिया नौजवानों के लिए प्रेरणास्रोत बने हुए हैं. इन्हें इनके पड़ोसी रबरमैन के नाम से बुलाते हैं.
narsinghpur
प्रकाश पेठिया बताते हैं कि 70 साल की उम्र और दिल की धड़कन रोक देने वाला अंदाज़ उन्हें काफी पंसद है. वे सड़कों पर दोनों हाथ छोड़ साइकिल चलते हैं, तब उनमें गजब का संतुलन दिखाई पड़ता है. वे साइकल पर करबत नहीं करते हैं, बल्कि साइकिलिंग से अपने शरीर का संतुलन और योग का अदभुत नज़ारा पेश करते हैं.
उनकी यही जिन्दादिली है, जिसकी वजह से ये कभी अपने को उम्रदराज नहीं मानते. पेठिया का साफ कहना है कि मस्ती में जीने का अपना अलग ही मजा है.