मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

17 गांवों में 6624 पशुओं का हुआ टीकाकरण, पशुपालन के उन्नत तरीकों की दी गई जानकारी

महिलाओं द्वारा संचालित पशुपालन की गतिविधियों को बढ़ावा देने, पशुओं को रोग से बचाव के लिए आजीविका मिशन एवं पशुपालन विभाग के समन्वय से जिले के सभी विकास खंडों के चयनित ग्रामों में पशु टीकाकरण शिविर और पशुपालन के उन्नत तरीकों की जानकारी देने के लिए प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित किया गया.

narsinghpur
जानवर

By

Published : Jul 8, 2020, 4:20 PM IST

नरसिंहपुर। राज्य ग्रामीण आजीविका मिशन के स्व सहायता समूह से जुड़ी महिलाएं अपनी आजीविका चलाने के लिए पशुपालन, उन्नत कृषि, जैविक खेती और गैर कृषि आधारित कार्य करती हैं. महिलाओं द्वारा संचालित पशुपालन की गतिविधियों को बढ़ावा देने, पशुओं को रोग से बचाव के लिए आजीविका मिशन एवं पशुपालन विभाग के समन्वय से जिले के सभी विकास खंडों के चयनित ग्रामों में पशु टीकाकरण शिविर और पशुपालन के उन्नत तरीकों की जानकारी देने के लिए प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित किया गया.

जिले के 17 गांवों में टीकाकरण शिविर का आयोजन किया गया. टीकाकरण एवं प्रशिक्षण शिविर में 1981 स्व सहायता समूह से जुड़ी महिलाओं के 6624 पशुओं का नि:शुल्क टीकाकरण और 861 पशुओं की जांच की गई. शिविर में महिलाओं को पशु पालन के उन्नत तरीके बताए गए.

ABOUT THE AUTHOR

...view details