नरसिंहपुर।जिले में पुलिस अधीक्षक अजय सिंह के निर्देशन पर अवैध शराब की धरपकड़ करने के लिए अभियान चलाया जा रहा है. इस अभियान के तहत जिले के तेन्दूखेड़ा थाना क्षेत्र में पुलिस ने अवैध शराब जब्त की है. पुलिस को मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर ग्राम कांचरकोना में पुलिस ने आरोपी के घर के पीछे दबिश दी. जहां मौके से पुलिस ने अंग्रेजी शराब की 6 पेटी बरामद की, जब्त शराब की कीमत 22500 रूपये बताई जा रही है.
नरसिंहपुर: 6 पेटी अंग्रेजी शराब जब्त - नरसिंहपुर
जिले के तेंदूखेड़ा पुलिस ने एक घर के पीछे से 6 पेटी अंग्रेजी शराब जब्त की है. जिसकी कीमक करीब 22 हजार रुपए बताई जा रही है.
6 पेटी अंग्रेजी शराब जब्त
बता दें कि आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर धारा 34(2) आबकारी अधिनियम के तहत न्यायालय में पेश किया गया. वहीं इस कार्रवाई में थाना प्रभारी, उप निरीक्षक अक्रजय धूर्वे, एएसआई बसंत शर्मा सहित अन्य अधिकारियों मौजूद रहे.
Last Updated : Jan 27, 2021, 12:21 PM IST