नरसिंहपुर। मध्यप्रदेश में बच्चियों से दुष्कर्म के मामले थमने का नाम नहीं ले रहे हैं. मंगलवार सुबह 5 साल की बच्चे से रेप के बाद उसे उसे रेलवे ट्रैक के पास फेंक दिया गया. फिलहाल बच्ची की हालत नाजुक बतायी गयी है. घटना की सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने बच्ची को जबलपुर रेफर कर दिया है.
5 साल की बच्ची से दुष्कर्म, रेलवे ट्रैक पर फेंका - आरोपी फरार
मंगलवार सुबह 5 साल की बच्चे से रेप के बाद उसे उसे रेलवे ट्रैक के पास फेंक दिया गया. घटना केंद्रीय जेल के पीछे रेलवे ट्रैक की है. जहां आरोपियों ने दुष्कर्म के बाद मासूम को फेंक दिया और मौके से फरार हो गए.
पुलिस के मुताबिक बच्ची के परिजनों को रात तीन बजे पता चला कि बच्ची गायब है. जब परिजनों ने उसकी तलाश की, तो वह केंद्रीय जेल के पीछे रेलवे ट्रैक पर गंभीर हालत में पड़ी मिली. अस्पताल लाने पर पता चला कि उसके साथ बलात्कार किया गया है.
मामले को गंभीरता से लेते हुये पुलिस ने घटनास्थल का मुआयना कर आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है. एसपी गुरूकरण सिंह ने बताया कि जबलपुर का एक परिवार घटनास्थल के कुछ ही दूरी पर डेरा बनाया हुआ था. अंदेशा जताया जा रहा है कि आरोपी डेरा से बच्ची को उठाकर ले गये थे.