नरसिंहपुर।महाराष्ट्र के औरंगाबाद ट्रेन हादसे के बाद नरसिंहपुर में बड़ा सड़क हादसा हुआ है. हादसे में 5 मजदूरों की मौत हो गई है जबकि 10 लोग बुरी तरह घायल है. दो गंभीर रूप से घायलों को जबलपुर रेफर किया गया है. बाकी घायलों का इलाज नरसिंहपुर जिला अस्पताल में चल रहा है. घटना NH-44 मुंगवानी थाना क्षेत्र की है, जहां आम से भरा ट्रक पलटने से हादसा हुआ है.
नरसिंहपुर सड़क हादसा: 5 की मौत 2 गंभीर घायल, सभी यूपी के रहने वाले
NH-44 मुंगवानी थाना क्षेत्र में आम से भरा एक ट्रक सड़क दुर्घटना का शिकार हो गया, जिसमें सवार 20 मजदूरों में पांच की मौत हो गई, जब की दो की हालत नाजुक बनी हुई है जिन्हें जबलपुर रेफर किया गया है.
बताया जा रहा ट्रक आम लेकर हैदराबाद से झांसी जा रहा था. ट्रक में 20 मजदूर भी सवार थे, जो चोरी छिपे अपने घर आगरा, झांसी, एटा जा रहे थे. देर रात एनएच 44 पर नरसिंहपुर और सिवनी की सीमा में पाटा गांव के पर ट्रक अनियंत्रित होकर पलट गया. घटना की जानकारी लगते ही जिले के आला अधिकारी मौके पर पहुंच गए और रेस्क्यू कर फंसे हुए लोगों को बाहर निकाला. प्रशासन ने घायलों को इलाज के लिए अस्पताल भिजवाया. आशंका जताई जा रही है की मृतकों की संख्या और बढ़ सकती है.
डॉक्टरों की टीम घायलों का इलाज कर रही है और सभी घायलों सहित मृतकों के कोरोना कि आशंका के चलते रैपिड किट से सेंपल भी लिए जा रहे हैं. वहीं एक संधिग्ध घायल को अलग रखकर इलाज किया जा रहा है.