मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

नरसिंहपुर: रेत का अवैध परिवहन करते 5 डंपर जब्त - Narsinghpur

नरसिंहपुर कलेक्टर के आदेश पर जिला खनिज, राजस्व, पुलिस और आरटीओ की संयुक्त टीम ने अवैध रेत परिवहन करते हुए 5 डंपर जब्त किए हैं.

narsinghpur
पांच डंपर जब्त

By

Published : Jun 19, 2020, 5:11 PM IST

नरसिंहपुर। जिले में फलफूल रहे रेत के अवैध खनन और परिवहन के धंधे पर अंकुश लगाने प्रशासन ने सक्रियता दिखाना शुरू कर दिया है, लेकिन शासन को अब तक कोई बड़ी सफलता नहीं मिल पा रही है. नरसिंहपुर जिले में खनिज, राजस्व, पुलिस और आरटीओ की संयुक्त टीम ने रेत परिवहन करते हुए 5 डंपर-हाइवा पकड़े हैं, जिन्हें गाडरवारा थाना में रखवाया गया है.

जिले में रेत का अवैध खनन और परिवहन को रोकने के लिए कलेक्टर के निर्देश पर अमला कार्रवाई करने मैदान में आ गया है. जिले भर में अधिकारियों की टीमें रेत खदानों का निरीक्षण करने पहुंच रही हैं. अधिकारियों की संयुक्त टीम ने गाडरवारा क्षेत्र की बैरागढ़, तूमड़ा, संसारखेड़ा में स्थित रेत खदानों का दौरा किया.

खनिज अधिकारी रमेश पटेल ने बताया कि कार्रवाई के दौरान 2 वाहन बोहानी और 2 गाडरवारा में रेत से भरे पकड़े गए, जबकि एक वाहन को करपगांव में पकड़ा गया. जब्त 5 वाहनों में से 3 वाहनों में बिना रॉयल्टी की रेत भरी थी, जबकि बाकी दो वाहनों में रॉयल्टी में दर्शायी गई मात्रा से रेत से अधिक थी.

गाडरवारा थाना प्रभारी अखिलेश मिश्रा ने बताया कि टीम द्वारा जब्त किए गए पांचों वाहनों को थाने में रखा गया है. पकड़े गए डंपरों के मालिक के खिलाफ खनिज विभाग द्वारा कार्रवाई की जा रही है. बीते बुधवार रात से क्षेत्र की कई खदानों का निरीक्षण किया जा रहा है, जिसमें 5 वाहन पकड़े गए हैं. इस प्रशासनिक कार्रवाई में संबंधित सभी विभागों के अधिकारी टीम में शामिल रहे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details