मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

जुआ खेलते 5 आरोपियों को पुलिस ने किया गिरफ्तार, एक लाख चार हजार रूपये जब्त - नरसिंहपुर न्यूज़

जिले में जुआ सट्टा अवैध मादक पदार्थों के व्यापार पर पूरी तरह से प्रतिबंध लगाने के लिए पुलिस द्वारा लगातार अभियान चलाया जा रहा है. इसी के तहत कोतवाली पुलिस ने पांच जुआरियों को एक लाख रूपये नगदी समेत गिरफ्तार किया है.

जुआ
जुआ खेलते 5 गिरफ्तार

By

Published : Sep 28, 2020, 1:24 AM IST

नरसिंहपुर। जिले में जुआ, सट्टा, अवैध मादक पदार्थ के व्यापार, अवैध कारोबार पर पूरी तरह से प्रतिबंध लगाने के लिए एवं अपराध एवं अपराधियों पर पूरी तरह से नियंत्रण के लिए पुलिस अधीक्षक अजय सिंह के निर्देशन में अभियान के तहत जिले के विभिन्न थानों में लगातार कार्रवाई की जा रही है.

इसी क्रम में थाना कोतवाली क्षेत्र में मुखबिर के माध्यम से सूचना प्राप्त हुई कि शिवाजी वार्ड क्षेत्र के एक मकान में जुआ चल रहा है. सूचना पर तत्काल कार्रवाई करते अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक राजेश तिवारी के मार्गदर्शन में कोतवाली थाना से प्रधान आरक्षक समेत टीम गठित करके गिरफ्तारी के लिए निर्देशित किया गया.

गिरफ्तार आरोपियों से 52 ताश के पत्तों की गड्डी एवं 1 लाख 4 हजार रूपये जब्त किए गए है. अवैध रूप से अपने संरक्षण में जुआ खिलाने पर कोमल राय उर्फ गोलू राय समेत 5 आरोपियों के खिलाफ कोतवाली थाना में मामला दर्ज किया गया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details