नरसिंहपुर।संबल योजना के अंतर्गत अनुग्रह सहायता राशि वितरण करने के लिए "आपका संबल- आपकी सरकार" कार्यक्रम का आयोजन किया गया. "आपका संबल आपकी सरकार" कार्यक्रम जिले की 6 जनपद पंचायतों एवं 8 नगरीय निकायों में आयोजित किया गया, जिसमें कुल 217 हितग्राहियों को योजना के 4 करोड़ 70 लाख रूपये वितरित किए गए.
संबल योजना हितग्राहियों को बांटे गए 4 करोड़ 70 लाख रुपये
नरसिंहपुर में आयोजित आपका संबल आपकी सरकार कार्यक्रम के जरिए संबल योजना हितग्राहियों को योजना के 4 करोड़ 70 लाख रुपये के स्विकृत पर वितरिक किए गए.
वहीं भोपाल के मिंटो हाल में आयोजित आपका संबल आपकी सरकार कार्यक्रम में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने संबल योजना के 10 हजार 285 हितग्राहियों के बैंक खातों में 224.08 करोड़ रूपये की राशि सिंगल क्लिक के माध्यम से भेजी. कार्यक्रम का सीधा प्रसारण जिले की सभी जनपद पंचायतों एवं नगरीय निकायों में किया गया.
इस कार्यक्रम में जिले के 217 हितग्राहियों के खाते में 4 करोड़ 70 लाख रूपये की अनुग्रह सहायता राशि सिंगल क्लिक के माध्यम से सीधे अंतरित की गई. कार्यक्रम में विधायक जालम सिंह पटैल ने हितग्राहियों को संबल योजना की अनुग्रह सहायता राशि के स्वीकृति पत्रक वितरित की.