नरसिंहपुर। रेलवे स्टेशन पर जन शताब्दी ट्रेन से कुल 38 यात्रियों का आवागमन हुआ. मौके पर पहुंचकर अनुविभागीय दंडाधिकारी राजेश शाह, अनुविभागीय पुलिस अधिकारी सीताराम यादव ने व्यवस्थाओं का जायजा लिया. आने वाले यात्रियों की स्क्रीनिंग, क्वॉरेंटाइन खाने पीने की व्यवस्था इत्यादि के संदर्भ में व्यवस्था प्रभारी को निर्देशित किया.
नरसिंहपुर रेलवे स्टेशन पर पहुंची जन शताब्दी ट्रेन, 38 यात्रियों ने किया सफर
रेलवे स्टेशन पर जन शताब्दी ट्रेन से कुल 38 यात्रियों का आवागमन हुआ. मौके पर पहुंचकर अनुविभागीय दंडाधिकारी राजेश शाह, अनुविभागीय पुलिस अधिकारी सीताराम यादव ने व्यवस्थाओं का जायजा लिया.
बता दें की कोरोना वायरस के कारण देश में लॉकडाउन लगा हुआ है, जिसके चलते सभी प्रकार के आवागमन साधन ट्रेनें, बसें बंद थीं. लेकिन अब केंद्र सरकार ने ट्रेनों को चलाने निर्णय लिया है. इसलिए आवागमन शुरू हो चुका है जिसके बाद अलग-अलग जगहों पर फंसे लोग अपने-अपने गृह जिले जा रहे हैं. इसी तरह से नरसिंहपुर भी ट्रेन से 38 यात्री पहुंचे हैं, जिस का जायजा मौके पर अधिकारियों ने लिया.
इस मौके पर प्रभारी तहसीलदार दिव्यांशु नामदेव, नायब तहसीलदार रिचा कौरव, मुख्य नगर पालिका अधिकारी संजय बाबू,जीआरपी थाना प्रभारी बीपी पांडे समेत कई अधिकारी मौजूद रहे.