नरसिंहपुर।केंद्र सरकार केनशा मुक्त भारत अभियान के लिए चुने गए मध्यप्रदेश के 15 जिलों में नरसिंहपुर जिले को भी शामिल किया गया है. 15 अगस्त से शुरू हुआ यह अभियान आगामी 31 मार्च 2021 तक चलाया जायेगा. जिले में नर्मदा तट के 35 गांवों को नशा मुक्त बनाने के लिए चिह्नित किया गया है.
नशा मुक्त भारत अभियान को सुचारू रूप से चलाने के लिए कलेक्टर वेद प्रकाश ने संबंधित अधिकारियों की बैठक कर दिशा निर्देश दिये. उन्होंने अभियान को प्रभावी एवं परिणाम मूलक बनाने के लिए अधिकारियों से सुझाव भी लिये.
नशा मुक्त कराने का प्लान
कलेक्टर ने अधिकारियों को दिशा निर्देश दिये कि अभियान में बच्चों के माध्यम से उनके अभिभावकों को प्रेरित करने के लिए जागरुकता बढ़ाई जाए. अभियान से एनसीसी, एनएसएस, ग्रामीण विकास विभाग और शिक्षा विभाग को जोड़ा जाए. नशा छुड़वाने के लिए विशेषज्ञों की सेवायें ली जाएं. प्रेरक साहित्य तैयार कर उसका वितरण किया जाए. बैनर, पोस्टर और अन्य माध्यमों से जागरुकता बढ़ाई जाए. नशा करने वालों की भावनाओं को समझकर उन्हें प्यार से समझाइश दी जाए.
35 गांवों को मिलेगी नशे से निजात
बैठक में बताया गया कि जिले के चिह्नित गांवों में अभियान के सुचारू रूप से चलाने के लिए 35 जिला अधिकारियों को जिम्मेदारी दी गई है. प्रत्येक गांव के लिए कार्यकारी समिति, सलाहकार समिति और गार्जियन क्लब गठित किया जाएगा. कार्यकारी समिति में गांव के ग्राम पंचायत सचिव, पटवारी, आशा और आंगनबाड़ी कार्यकर्ता, स्कूल के प्रधानाध्यापक, महिला शिक्षक आदि शामिल होंगे. सलाहकार समिति में गांव के ही वरिष्ठ ग्रामीणों को शामिल किया जाएगा.