मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

रतनजोत के बीज खाने से 21 आदिवासी बच्चों की बिगड़ी तबीयत - रतनजोत के बीज

नरसिंहपुर में रतनजोत के बीज खाने से 21 आदिवासी बच्चों की बिगड़ी तबीयत बिगड़ गई, आनन फानन में उन्हें जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

hospital
अस्पताल में भर्ती बच्चे

By

Published : Mar 15, 2021, 6:34 AM IST

नरसिंहपुर। मुंगवानी में उस समय हड़कंप मच गया, जब एक साथ कई बच्चे मूर्छित होकर गिरने लगे, कुछ बच्चों के मुंह से खून भी निकलने लगा तो परिजनों ने देखा कि कुछ बच्चों के हाथ में रतनजोत के बीज हैं, जिससे परिजनों को संदेह हुआ कि बच्चों ने उसे ही खा लिया है, जैसे ही रतनजोत के बीज बच्चों के खाने की सूचना मिली, आनन-फानन में 21 आदिवासी परिवारों के बच्चों को नरसिंहपुर जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां डॉक्टरों की देखरेख में बच्चों का इलाज किया जा रहा है.

पन्ना में मृत्युभोज का खाना खाने से बिगड़ी 12 लोगों की तबीयत, करही गांव का मामला

वहीं मामले की गंभीरता को देखते हुए पूरा प्रशासनिक अमला कलेक्टर, एडिशनल एसपी, एडीएम, सीईओ सहित स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी जिला अस्पताल पहुंचे, जहां उन्होंने बच्चों के परिजनों से बात कर उन्हें सांत्वना दी. एसडीएम मनोज ठाकुर ने बताया कि डॉक्टरों की देखरेख में बच्चों का इलाज किया जा रहा है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details