नरसिंहपुर।दीनदयाल अंत्योदय योजना और राज्य ग्रामीण आजीविका मिशन के तहत ग्रामीणों को ऋण दिया गया. इस योजना का लाभ गोटेगांव विकासखंड के ग्राम बरहटा में 7 स्व सहायता समूहों को मिला है. सरकार ने योजना के तहत 14 लाख 30 हजार रुपए का ऋण वितरण बैंक लिंकेज के माध्यम से मध्य प्रदेश ग्रामीण बैंक की बरहटा शाखा के माध्यम से किया है. यहां विकासखंड स्तरीय बैंक लिंकेज शिविर का आयोजन किया गया.
- स्व सहायता समूहों को 14 लाख 30 हजार का ऋण वितरित
बता दें कि मध्य प्रदेश ग्रामीण बैंक बरहटा ने फरवरी माह में 26 स्व सहायता समूहों को 44 लाख का ऋण वितरण किया है. चालू वित्तीय वर्ष में 42 स्व सहायता समूहों को 73 लाख रुपए का ऋण वितरित किया गया है. इस अवसर पर ग्राम पंचायत भवन बरहटा में आयोजित कार्यक्रम में ऋण वितरण में सराहनीय योगदान देने पर एमपी ग्रामीण बैंक बरहटा के शाखा प्रबंधक शेलवेस्टर इक्का को स्व सहायता समूहों की तरफ से आजीविका मिशन के डीपीएम मालवीय को प्रतीक चिन्ह देकर सम्मानित किया गया. उत्कृष्ट कार्य के लिए बैंक सखी राजकुमारी यादव को भी प्रतीक चिन्ह दिया गया.