मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

जुआ खेल रहे 14 जुआरी गिरफ्तार, 1 लाख 37 हजार रुपये जब्त - थाना प्रभारी आशीष जैन

नरसिंहपुर में पुलिस ने जुआरियों पर कार्रवाई की है, जिनके पास से 1 लाख 37 हजार रुपये की राशि जब्त की गई है. यह 14 आरोपियों पर पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.

14 Gamblers were arrested
पुलिस ने जुआरियों पर की कार्रवाई

By

Published : Mar 8, 2020, 4:53 PM IST

Updated : Mar 8, 2020, 5:18 PM IST

नरसिंहपुर। जिले के तेंदूखेड़ा तहसील के ग्राम पंचायत नैनबारा के खैरी खुर्द गांव में पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए 1 लाख 37 हजार रुपये राशि पकड़ी है. यहां लंबे समय से जुए का कारोबार चल रहा था, जिस पर कार्रवाई कर 14 लोगों को धर दबोचा गया. इस मामले में आरोपियों पर मामला दर्ज कर लिया गया है.

पुलिस ने जुआरियों पर की कार्रवाई

दरअसल, थाना प्रभारी आशीष जैन ने 8 दिन पहले ही तेंदूखेड़ा थाने में पदभार संभालते हुए इस बड़ी कार्रवाई को अंजाम दिया. इस मामले पर उनका कहना है कि एक चबूतरे पर बैठे 14 लोग जुआ खेल रहे थे. मौके पर घेराबंदी कर पुलिस ने 14 को पकड़ा लिया, जिनके पास से 52 पत्ते सहित 1 लाख 37 हजार रुपये की राशि जब्त की गई.

Last Updated : Mar 8, 2020, 5:18 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details