मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

फरार कैदी जावेद की गिरफ्तारी में शामिल सीएसपी पाए गए कोरोना पॉजिटिव - CSP infected corona

जबलपुर के गढ़ा सीएसपी रोहित कासवानी के कोरोना संक्रमित पाए जाने के बाद, नरसिंहपुर के छह अधिकारियों और छह रक्षकों को 14 दिन के लिए सरकारी व होम क्वारंटाइन कर दिया गया है. रोहित कासवानी फरार संक्रमित कैदी जावेद की गिरफ्तारी में शामिल थे.

12 officers and employees who came in contact with CSP Rohit Kaswani were quarantined
12 अधिकारी, कर्मचारी किए गए क्वारंटीन

By

Published : Apr 25, 2020, 12:31 PM IST

Updated : Apr 25, 2020, 4:42 PM IST

नरसिंहपुर।जबलपुर के गढ़ा सीएसपी रोहित काशवानी के कोरोना संक्रमित पाए जाने के बाद नरसिंहपुर के छह अधिकारियों और छह आरक्षकों को 14 दिन के लिए सरकारी व होम क्वारंटाइन कर दिया गया है. ये सभी अधिकारी एनएसए का आरोपी और कोरोना संक्रमित जावेद की गिरफ्तारी में शामिल गढ़ा सीएसपी रोहित काशवानी के संपर्क में आए थे. जिसके चलते ऐतिहात के तौर पर इन सभी अधिकारियों को क्वारंटीन करने के निर्देश दिए गए हैं.

फरार कैदी जावेद की गिरफ्तारी में शामिल सीएसपी पाए गए कोरोना पॉजिटिव

दरअसल, दिनांक 20 अप्रैल को जबलपुर से फ़रार कोरोना पाजिटव एनएसए के आरोपी जावेद को मदनपुर चेकपोस्ट पर पकड़ा गया था. जावेद को जबलपुर वापस ले जाने तेंदूखेडा आई टीम में गढ़ा सीएसपी रोहित काशवानी भी शामिल थे. जो कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं. जिसके बाद काशवानी के सम्पर्क में आये अधिकारियों और कर्मचारियों को एहतियात के तौर पर क्वारंटाइन किया गया है.

इन्हे किया गया क्वारंटीन
1. श्री मनोज ठाकुर, अपर कलेक्टर
2. श्री राजेश तिवारी, एडिशनल एसपी
3. श्रीमती मेहंती मरावी, एसडीओपी
4. श्री आशीष जैन, डीएसपी
5. श्री पंकज मिश्रा, तहसीलदार
6. श्री मनीष मरावी, उप निरीक्षक
7. श्री सुदीप धाकड, आरक्षक
8. श्री नारायण, आरक्षक
9. श्री कृष्ण कुमार, आरक्षक
10. श्री वीरेन्द्र गिरी, आरक्षक
11. श्री बहादुर, आरक्षक
12. श्री हसन, आरक्षक

Last Updated : Apr 25, 2020, 4:42 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details